श्रेयस अय्यर को नहीं मिली KKR में इज्जत? पूर्व क्रिकेटर के बयान से मचा बवाल
श्रेयस अय्यर की कप्तानी में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने आईपीएल 2024 का खिताब जीता था, लेकिन फ्रेंचाइजी ने अय्यर को इस सफलता का श्रेय नहीं दिया और 2025 के मेगा ऑक्शन से पहले ही उन्हें रिलीज कर दिया.
IPL 2025: श्रेयस अय्यर की कप्तानी में पंजाब किंग्स ने आईपीएल 2025 में कमाल का प्रदर्शन किया है. 2014 के बाद पहली बार पंजाब की टीम ने प्लेऑफ में एंट्री मारी है और इस बार सीधे पॉइंट्स टेबल में टॉप-2 में फिनिश किया. यानी अब उन्हें फाइनल में पहुंचने के दो मौके मिलेंगे.
पंजाब की इस कामयाबी में अय्यर ने ना सिर्फ कप्तानी, बल्कि उन्होंने बल्लेबाजी और फील्डिंग से भी जबरदस्त योगदान दिया है. आज हर जगह श्रेयस अय्यर की तारीफ हो रही है. इसी बीच पूर्व भारतीय विस्फोटक बल्लेबाज रॉबिन उथप्पा ने चौंकाने वाला बयान दिया है. उथप्पा ने कहा कि अय्यर को केकेआर में वो इज्जत और अहमियत नहीं मिली, जिसके वो हकदार थे.
श्रेयस अय्यर को KKR में इज्जत नहीं मिली – उथप्पा
श्रेयस अय्यर की कप्तानी में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने आईपीएल 2024 का खिताब जीता था, लेकिन फ्रेंचाइजी ने अय्यर को इस सफलता का श्रेय नहीं दिया और 2025 के मेगा ऑक्शन से पहले ही उन्हें रिलीज कर दिया. जियो हॉटस्टार पर बातचीत में उथप्पा ने कहा कि अय्यर पिछले साल केकेआर में अपनी स्थिति से खुश नहीं थे, इसलिए उन्होंने टीम छोड़ने का फैसला किया.
उन्होंने कहा, “श्रेयस हमेशा से एक बेहतरीन कप्तान रहे हैं. मुझे हमेशा लगा कि KKR में उन्हें अंडररेट किया गया. उन्होंने टीम को बहुत कुछ दिया. अब वो पंजाब जैसी टीम में आए हैं, जो पहले ज्यादा कुछ हासिल नहीं कर पाई थी और उसे टॉप तक पहुंचा दिया. ये दिखाता है कि उनमें कितना विश्वास और लीडरशिप क्वालिटी है.”
पंजाब की टाइमिंग परफेक्ट है- उथप्पा
पंजाब ने सीजन के अपने आखिरी लीग मैच में मुंबई इंडियंस के खिलाफ जीत के बाद क्वालीफायर-1 में जगह बनाई. इस पर उथप्पा ने कहा कि पंजाब की टाइमिंग परफेक्ट है. उन्होंने कहा, “टूर्नामेंट की शुरुआत में शानदार फॉर्म, बीच में थोड़ा धीमा हुआ, लेकिन प्लेऑफ से पहले टीम ने फिर से पकड़ बना ली है. यही जरूरी होता है सही समय पर लय में आना.”
उथप्पा ने टीम की बैटिंग लाइनअप की भी तारीफ की और खासतौर पर अर्शदीप सिंह को लेकर कहा कि वो अब तक शांत रहे हैं, लेकिन इसका मतलब ये है कि शायद अब वो बड़ा धमाका करने वाले हैं, जो पंजाब के लिए गेमचेंजर साबित हो सकता है.
आईपीएल 2025 में अय्यर का प्रदर्शन
श्रेयस अय्यर ने इस सीजन अपनी बल्लेबाजी में भी जबरदस्त प्रदर्शन किया है. उन्होंने इस सीजन अब तक खेले 14 मैचों में 51.40 की औसत और 171.90 की स्ट्राइक रेट से कुल 514 रन बनाए हैं. उनके बल्ले से अब तक 5 अर्धशतक निकल चुके हैं. उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर नाबाद 97 रहा.
ये भी पढ़ें- ENG vs IND: टीम इंडिया का युवा खिलाड़ी बना दिग्गज रोहित शर्मा का फैन, बताया डेब्यू में कैसे की थी मदद