PBKS vs RCB: क्वालीफायर-1 हारने के बाद फूटा श्रेयस अय्यर का गुस्सा, इन्हें ठहराया हार का जिम्मेदार
PBKS vs RCB: आईपीएल 2025 के क्वालीफायर-1 में पंजाब किंग्स को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के हाथों करारी हार का सामना करना पड़. मैच के बाद पंजाब के कप्तान श्रेयस अय्यर ने इस हार की वजह बताई है.

IPL 2025, PBKS vs RCB Qualifier-1: पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के बीच गुरुवार (29 मई) को आईपीएल 2025 का पहला क्वालीफायर खेला गया. मुल्लांपुर में खेले गए इस मुकाबले में पंजाब किंग्स को आरसीबी ने बुरी तरह से हरा दिया. इस जीत के साथ ही RCB ने सीधे फाइनल में एंट्री मार ली है. वहीं, पंजाब किंग्स के लिए टूर्नामेंट खत्म तो नहीं हुआ, लेकिन अब फाइनल में पहुंचना थोड़ा मुश्किल हो गया है.
हालांकि, पंजाब के पास अभी भी एक मौका है. टीम क्वालीफायर 2 में जीत हासिल करके फाइनल का टिकट हासिल कर सकती है. अब उन्हें एलिमिनेटर जीतने वाली टीम से भिड़ना होगा, जो कि गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस के बीच खेला जाएगा. क्वालीफायर-1 में हारने के बाद पंजाब के कप्तान श्रेयस अय्यर ने हार की असली वजह बताई है.
‘आज का दिन भूलने वाला नहीं’ – श्रेयस
RCB से मिली इस करारी हार के बाद पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने पोस्ट मैच सेरेमनी में कहा, “आज का दिन भूलने वाला नहीं है, लेकिन अब वापस ड्रॉइंग बोर्ड पर जाना होगा. हमने पहले ही बहुत जल्दी-जल्दी विकेट गंवा दिए. वापस जाकर काफी कुछ सीखने और सुधारने की जरूरत है.”
उन्होंने आगे कहा, “मैं अपने फैसलों से संतुष्ट हूं. जो प्लानिंग हमने की थी, वो सही थी, लेकिन मैदान पर उसे ठीक से लागू नहीं कर पाए. गेंदबाजों को दोष नहीं दिया जा सकता, क्योंकि डिफेंड करने के लिए स्कोर बहुत कम था. हमें अब अपनी बैटिंग पर फोकस करना होगा, खासकर इस विकेट पर.”
लड़ाई हारे हैं, जंग नहीं…
आखिर में अय्यर ने टीम का हौसला बढ़ाते हुए कहा, “हम प्रोफेशनल क्रिकेटर हैं, हालात जैसे भी हों, हमें उसके हिसाब से खेलना होता है. हमने लड़ाई जरूर हारी है, लेकिन जंग अभी बाकी है.”
Shreyas Iyer said "We have lost the battle but not the war”. pic.twitter.com/4cE5pTRidB
— Johns. (@CricCrazyJohns) May 29, 2025
वहीं, मैच की बात करें तो टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पंजाब किंग्स की टीम सिर्फ 101 रन पर ढेर हो गई थी. टीम के 8 बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सके और पंजाब की पारी महज 14.1 ओवर में समाप्त हो गई. इसके जवाब में RCB ने महज 10 ओवर में 2 विकेट खोकर 102 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया. बेंगलुरु की ओर से फिल साल्ट ने 27 गेंदों पर 56 रनों की ताबड़तोड़ा पारी खेली.
𝙏𝙝𝙖𝙩'𝙨 𝙝𝙤𝙬 𝙮𝙤𝙪 𝙨𝙚𝙖𝙡 𝙖 𝙥𝙡𝙖𝙘𝙚 𝙞𝙣 𝙩𝙝𝙚 𝙛𝙞𝙣𝙖𝙡𝙨 ❤
— IndianPremierLeague (@IPL) May 29, 2025
🎥 Captain Rajat Patidar fittingly finishes off in style as #RCB are just one step away from the 🏆
Updates ▶ https://t.co/FhocIrg42l#PBKSvRCB | #Qualifier1 | #TheLastMile | @RCBTweets pic.twitter.com/hXhslIqcDZ
ये भी पढ़ें- PBKS vs RCB: क्वालिफायर-1 हारकर भी पंजाब किंग्स खेल सकती है फाइनल, बस करना होगा ये काम