IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2025)के लिए पंजाब किंग्स (Punjab Kings) ने श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) को कप्तान चुन लिया है. लेकिन अभी भी पांच ऐसी टीमें हैं, जिनके सामने कप्तान चुनने की चुनौती है. इन टीमों में पिछली बार की विजेता कोलकाता नाइट राइडर्स, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु, दिल्ली कैपिटल्स, लखनऊ सुपर जायंट्स और गुजरात टाइटंस शामिल हैं. आइए जानते हैं इन टीमों से कौन बन सकता है आईपीएल 18 में नया कप्तान.
𝐒𝐡𝐞𝐫 𝐧𝐚𝐡𝐢, 𝐛𝐚𝐛𝐛𝐚𝐫 𝐒𝐇𝐑𝐄 𝐚𝐚! 🦁🔥#SherSquad, how excited are you to see Shreyas Iyer as our captain? ©️#ShreyasIyer #SaddaPunjab #PunjabKings pic.twitter.com/Y7u266jCOU
---Advertisement---— Punjab Kings (@PunjabKingsIPL) January 12, 2025
कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders)
इंडियन प्रीमियर लीग के 17वें सीजन में श्रेयस अय्यर की कप्तानी में कोलकाता नाइट राइडर्स चैंपियन बनी थी. लेकिन मेगा निलामी से पहले केकेआर ने विजेता कप्तान श्रेयस अय्यर को रिलीज कर दिया था. अब अगले सीजन के लिए टीम के पास कप्तान चुनने की चुनौती है. हालांकि, टीम के पास ऐसे दो खिलाड़ी हैं, जो टीम की कमान संभाल सकते हैं. इनमें वेंकटेश अय्यर और अजिंक्य रहाणे हैं. फ्रेंचाइजी ने मेगा निलामी में वेंकटेश अय्यर को 23.75 करोड़ रुपये में खरीदा था. उसके बाद उनके टीम के कप्तान बनने की चर्चाएं शुरू हो गई थी. लेकिन अजिंक्य रहाणे के टीम में आने के बाद से वो रेस में पिछड़ गए थे.
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (Royal Challengers Bangalore)
आरसीबी ने निलामी से पहले अपने कप्तान फाफ डु प्लेसिस को रिलीज कर दिया था. फ्रेंचाइजी ने ऑक्शन में उन्हें दूबारा नहीं खरीदा. ऐसे में टीम के सामने नये सीजन में एक बार फिर से कप्तान चुनने की चुनौती है. हालाकिंं, टीम में कई ऐसे खिलाड़ी हैं, जो ये जिम्मेदारी संभाल सकते हैं. लेकिन दो खिलाड़ी कप्तान की रेस में ज्यादा चल रहे हैं. इनमे पहले नाम विराट कोहली का है. जबकि, दूसरा नाम रजत पाटीदार का है. रिपोर्ट्स के अनुसार विराट कोहली कप्तान की रेस में सबसे आगे हैं.
दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals)
दिल्ली कैपिटल्स नए सीजन में नए कप्तान के साथ उतरेगी. क्योंकि उसने निलामी से पहले अपने कप्तान ऋषभ पंत को रिलीज कर दिया था. फ्रेंचाइजी पंत को ऑक्शन में नहीं खरीदा. उनकी जगह पर दिल्ली ने केएल राहुल को 14 करोड़ में अपनी टीम में शामिल किया. दिल्ली के पास कप्तान के लिए दो चेहरे हैं. इनमें अक्षर पटेल और केएल राहुल हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक केएल राहुल कप्तान बनने की रेस में आगे चल रहे हैं.
लखनऊ सुपर जायंट्स (Lucknow Super Giants)
लखनऊ सुपर जायंट्स ने केएल राहुल को रिलीज कर दिया था. मेगा निलामी में उसने 27 करोड़ रुपये खर्च कर ऋषभ पंत को अपनी टीम में शामिल किया. ऐसे में पंत के कप्तानी बनने की ज्यादा संभावना है. हालांकि, लखनऊ के पास रिटेन प्लेयर निकोलस पूरन भी एक ऑप्शन हैं, जो पिछले सीजन में राहुल की गैरमौजूदगी में टीम की कमान संभाले थे.
गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans)
पिछले सीजन में हार्दिक पंड्या के गुजरात से जाने के बाद फ्रेंचाइजी ने अपने सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल को टीम की कमान संभाली थी लेकिन गिल की कप्तानी में टीम का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा था. ऐसे में चर्चाएं हो रही है कि टीम नए सीजन में अपना कप्तान बदल सकता है. गुजरात के पास राशिद खान जैसे दिग्गज खिलाड़ी हैं, जो विश्व स्तर पर लीग और टूर्नामेंट में टीम की कमान संभाल चुके हैं.
ये भी पढ़ें:- PBKS कप्तान बनते ही श्रेयस का चौंकाने वाला ऐलान, खुद ही दांव पर लगा दी अपनी साख