IPL 2025, CSK vs SRH: चेपॉक में शुक्रवार को चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच आईपीएल 2025 का 43वां मुकाबला खेला गया. एमएस धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई टीम को अपने घर में हैदराबाद के हाथों 5 विकेट से हार झेलनी पड़ी. चेन्नई की यह सीजन की 7वीं हार रही.
पहले बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई ने 155 रनों का टारगेट दिया था. जवाब में हैदराबाद की टीम ने 18.4 ओवर में ही लक्ष्य हासिल कर मैच जीत लिया. वहीं, CSK की इस हार के बाद बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रुति हासन काफी दुखी नजर आईं और उनके आंखों में आंसू भी आ गए. श्रुति का इमोशनल वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
CSK की हार पर रोने लगीं श्रुति हासन
सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ चेन्नई सुपर किंग्स की हार के बाद एक्ट्रेस श्रुति हासल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. इस वीडियो में श्रुति काफी इमोशनल नजर आ रही हैं और आंसू पोछते दिखाई दे रहीं हैं. इस मैच में श्रुति हासन धोनी की टीम CSK को सपोर्ट कर रही थीं. लेकिन अपनी फेवरेट टीम की हार देखकर श्रुति का दिल टूट गया और वह अपने आंसू को बाहर आने से नहीं रोक सकीं.
Sruti hasan cried after csk Los the match 💔
Once csk fan always a csk fan,
Win or loss csk forever. 💛#CSKvSRH pic.twitter.com/6fi65D7mKt---Advertisement---— Saanvi (@SaanviMsdian) April 26, 2025
ऐसा रहा मैच का हाल
वहीं इस मुकाबले की बात करें, तो टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी CSK की पूरी टीम 19.5 ओवर में 154 रन बनाकर ऑल आउट हो गई. चेन्नई के लिए डेवाल्ड ब्रेविस ने सबसे ज्यादा 42 रन बनाए. जबकि आयुष म्हात्रे ने 19 गेंदों पर 30 रन की पारी खेली. जवाब में SRH की शुरुआत खराब रही और दूसरी ही गेंद पर ओपनर अभिषेक शर्मा बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए. हैदराबाद ने 106 पर 5 विकेट गंवा दिए थे.
हालांकि, इसके बाद कमिंदु मेंडिस (32 रन) और नीतीश रेड्डी (19 रन) ने पारी को संभाला और मिलकर टीम को 5 विकेट से ऐतिहासिक जीत दिला दी. ये चेपॉक में SRH की पहली जीत थी. हैदराबाद के लिए हर्षल पटेल ने कमाल की गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट चटकाए और प्लेयर ऑफ द मैच बने.
A milestone victory 👏#SRH register their first ever win at Chepauk with a strong performance against #CSK 🔝💪
— IndianPremierLeague (@IPL) April 25, 2025
Scorecard ▶ https://t.co/26D3UampFQ#TATAIPL | #CSKvSRH | @SunRisers pic.twitter.com/lqeX4CiWHP
ये भी पढ़ें- SRH की जीत के बाद भी क्यों भड़कीं काव्या मारन? गुस्से वाला रिएक्शन वीडियो हुआ वायरल