IPL 2025: आईपीएल का दूसरा चरण शुरू होने के साथ एक बार फिर से रोमांच अपने चरम पर है. हर एक मैच के बाद समीकरणों में बदलाव हो रहे हैं. दिल्ली और गुजरात के बीच हुए मुकाबले में ही यही देखने को मिला. गुजरात ने इस मैच में जीत दर्ज कर प्लेऑफ में अपनी जगह तो पक्की की ही साथ में और टीमों को प्लेऑफ में पहुंचा दिया. इस मैच में साईं सुदर्शन और शुभमन गिल ने शानदार पारियां खेलीं और ऑरेंज कैप की रेस को मजेदार बना दिया. फिलहाल ऑरेंज कैप की लिस्ट में ये दोनों ही टॉप पर काबिज हैं.
साईं सुदर्शन के 12 मैचों में 617 रन हो गए हैं तो वहीं गिल के नाम इस सीजन 601 रन हैं. इन दोनों ने विराट कोहली का काम मुश्किल कर दिया है. विराट ऑरेंज कैप की रेस में पांचवे नंबर पर हैं. उन्होंने इस सीजन कमाल का फॉर्म दिखाया है और 11 पारियों में 505 रन बनाए हैं. पर्पल कैप की बात करें तो फिलहाल ये प्रसिद्ध कृष्णा के पास है. उन्होंने 12 मैचों में 21 विकेट हासिल किए हैं.
पूरी डिटेल के लिए वीडियो देखें…
ये भी पढ़िए- ‘मेरे माता-पिता POK में थे’, भारत के ऑपरेशन सिंदूर से दहल गए थे मोईन अली, चौंकाने वाला खुलासा