IPL 2025, GT vs DC: आईपीएल 2025 में शनिवार को दो मुकाबले खेले गए. पहले मैच में गुजरात टाइटंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में जबरदस्त टक्कर देखने को मिली. इस मैच में गुजरात ने दिल्ली के खिलाफ 7 विकेट से शानदार जीत दर्ज की. लेकिन जीत के बाद भी गुजरात टाइटंस के कप्तान शुभमन गिल का बड़ा नुकसान हो गया. मैच के बाद BCCI ने गिल पर एक्शन लेते हुए भारी जुर्माना लगाया है.
शुभमन गिल पर लगा भारी जुर्माना
दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ जीत के बाद गुजरात टाइटंस के कप्तान शुभमन गिल पर BCCI ने भारी जुर्माना ठोका है. दरअसल, गिल पर यह जुर्माना स्लो ओवर रेट के चलते लगा है. गिल की यह सीजन की पहली गलती है, इसलिए उन पर 12 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है. आईपीएल 2025 में अब तक 6 टीमों के कप्तानों पर स्लो ओवर रेट के कारण जुर्माना लग चुका है.
IPL के आधिकारिक बयान के अनुसार, आईपीएल आचार संहिता के अनुच्छेद 2.22 के तहत गुजरात का यह इस सीजन का पहला अपराध था, जो न्यूनतम ओवर-रेट उल्लंघन से संबंधित है, जिसके चलते फिलहाल जुर्माना केवल कप्तान पर लगाया गया है.
ऐसा रहा मैच का हाल
इस मुकाबले की बात करें तो, टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली कैपिटल्स ने 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 203 रनों का स्कोर खड़ा किया था. दिल्ली की ओर से कप्तान अक्षर पटेल ने सबसे ज्यादा 39 रन बनाए. उनके अलावा, आशुतोष शर्मा ने 37 रन, जबकि करुण नायर और ट्रिस्टन स्टब्स ने 31-31 रनों की पारी खेली. वहीं, गुजरात के लिए गेंदबाजी में प्रसिद्ध कृष्णा ने सर्वाधिक 4 विकेट चटकाए.
जवाब में गुजरात की टीम ने 204 रनों के लक्ष्य को 19.2 ओवर में ही 3 विकेट खोकर हासिल कर लिया. गुजरात के लिए जोस बटलर ने सर्वाधिक 97 रनों की नाबाद पारी खेली. इस दौरान उन्होंने 11 चौके और 4 छक्के लगाए. उनके अलावा, शेरफेन रदरफोर्ड ने भी 43 रनों का योगदान दिया. वहीं, दिल्ली की ओर से मुकेश कुमार और कुलदीप यादव ने 1-1 विकेट झटके. इस जीत के साथ गुजरात टाइंटंस पॉइंट्स टेबल में टॉप पर पहुंच गई है.
Jos showed why he's the BOSS! 🫡
— IndianPremierLeague (@IPL) April 19, 2025
A cool-headed 97* (54) from Jos Buttler wins him the Player of the Match as he guided #GT to the No.1 spot 💪
Scorecard ▶️ https://t.co/skzhhRWvEt#TATAIPL | #GTvDC | @gujarat_titans | @josbuttler pic.twitter.com/A8yJKA4W7L
ये भी पढ़ें- IPL 2025 Points Table: लखनऊ की जीत से पॉइंट्स टेबल में बड़ा उलटफेर, राजस्थान को हराकर टॉप-4 में की एंट्री