GT vs MI एलिमिनेटर में शुभमन गिल और हार्दिक पांड्या में हुई तकरार! वायरल VIDEO ने मचाया बवाल
IPL 2025 एलिमिनेटर में मुंबई इंडियंस ने गुजरात टाइटंस को हराकर क्वालीफायर-2 में जगह बना ली. वहीं, इस मैच के दौरान शुभमन गिल और हार्दिक पांड्या के बीच टशन देखने को मिला. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
                                IPL 2025, GT vs MI Eliminator: आईपीएल 2025 में 30 मई को मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटंस के बीच एलिमिनेटर मैच मुल्लांपुर स्टेडियम में खेला गया. मुंबई ने इस मुकाबले में गुजरात को 20 रनों से हराकर टूर्नामेंट से बाहर कर दिया और क्वालीफायर-2 में अपनी जगह पक्की कर ली, जहां उसका सामना पंजाब किंग्स से होगा.
वहीं, इस हाई-वोल्टेज मुकाबले के दौरान शुभमन गिल और हार्दिक पांड्या के बीच क्लैश देखने को मिला. टॉस से लेकर गिल के आउट होने तक दोनों खिलाड़ियों के बीच टशन चला. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
टॉस के बाद नहीं मिलाया हाथ
सबसे पहले टॉस के समय मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या ने जब टॉस करने बल्लेबाजी का फैसला किया, तब एक अजीबो-गरीब देखने को मिला, जिसने सबको चौंका दिया. हार्दिक ने शुभमन गिल से हाथ मिलाने के लिए हाथ बढ़ाया, लेकिन गिल ने उन्हें पूरी तरह इग्नोर कर दिया. अब इसे गिल का ईगो कहें या इत्तेफाक, लेकिन इसका वीडियो सोशल मीडिया पर आग की तहर फैल गया और चर्चा का विषय बन गया.
🚨 Toss 🚨@mipaltan won the toss and elected to bat first against @gujarat_titans
Updates ▶️ https://t.co/R4RTzjQfph #TATAIPL | #GTvMI | #Eliminator | #TheLastMile pic.twitter.com/E3G3NU0FXK---Advertisement---— IndianPremierLeague (@IPL) May 30, 2025
गिल के विकेट पर हार्दिक का रिएक्शन वायरल
इस मैच में मुंबई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 228 रन बनाए थे. जवाब में गुजरात टाइटंस को अपने कप्तान शुभमन गिल से बड़ी उम्मीदें थीं, लेकिन गिल सिर्फ 1 रन बनाकर पहले ही ओवर में ट्रेंट बोल्ट की गेंद पर LBW आउट हो गए. उन्होंने रिव्यू लिया, लेकिन फैसला बरकरार रहा. इसी दौरान हार्दिक पांड्या का रिएक्शन भी कैमरे में कैद हो गया, जो सोशल मीडिया पर अब खूब वायरल हो रहा है. उनका एक्सप्रेशन देख फैंस और कमेंटेटर्स भी हैरान भी रह गए. हार्दिक के इस रिएक्शन को फैंस गिल के हाथ ने मिलाने वाली हरकत से जोड़कर देख रहे हैं.
Is There any Inside Rivalry Going Between Hardik Pandya and Shubman Gill after Trading Hardik to MI by GT 🤔🤔🤔#RohitSharma #ViratKohli #KLRahul #IPL2025 #RCB #GTvsMI pic.twitter.com/cw6fMYWVsD
— Monish (@Monish09cric) May 30, 2025
ऐसा रहा मैच का हाल
मैच की बात करें तो, टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी मुंबई इंडियंस की टीम ने 20 ओवर में 5 विकेट पर 228 रन का स्कोर खड़ा किया. मुंबई के लिए रोहित शर्मा ने 50 गेंदों में 9 चौके और 4 छक्कों की मदद से 81 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली. जबकि जॉनी बेयरस्टो ने 22 गेंदों पर 47 रन बनाए. इसके जवाब में गुजरात टाइटंस की टीम को शुरुआत में ही बड़ा झटका लगा और कप्तान शुभमन गिल (1) सस्ते में पवेलियन लौट गए.
गिल के जल्दी आउट होने के बाद साई सुदर्शन ने कमाल की बैटिंग की और 49 गेंदों में 80 रन बनाकर गुजरात की ओर मोड़ ही दिया था. लेकिन उनके आउट होने के बाद मुंबई की टीम ने वापसी की और अंत में 20 रन से जीत हासिल कर ली. अब मुंबई इंडियंस का अगला मुकाबला 1 जून को पंजाब किंग्स के खिलाफ क्वालिफायर-2 में होगा.
ये भी पढ़ें- GT vs MI: हार में भी साईं सुदर्शन का बड़ा कारनामा, IPL इतिहास में ऐसा करने वाले बने सबसे युवा खिलाड़ी