IPL 2025: अब तक लगे 6 शतक, ईशान किशन से लेकर साई सुदर्शन तक इन बल्लेबाजों ने मचाया धमाल
IPL 2025 में अब तक 6 बल्लेबाजों ने शतक जड़े हैं, जिसकी शुरुआत ईशान किशन ने की थी और हाल ही में साई सुदर्शन ने शानदार शतक लगाकर इस सूची में जगह बनाई. सभी ने अपनी टीमों के लिए अहम पारियां खेलते हुए टूर्नामेंट में धमाकेदार प्रदर्शन किया है.

IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 में अब तक बल्लेबाजों का जलवा बरकरार है. इस सीजन छह अलग-अलग खिलाड़ियों ने शानदार शतक जड़कर फैंस का दिल जीत लिया है. सबसे खास बात ये है कि इन शतकों में युवा और अनुभवी दोनों तरह के खिलाड़ियों का नाम शामिल है. सबसे पहला शतक सनराइजर्स हैदराबाद के विकेटकीपर-बल्लेबाज ईशान किशन के बल्ले से आया.
ईशान किशन ने मचाया था सनसनी
ईशान ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ विस्फोटक अंदाज में 106 रन बनाए थे और इस सीजन की पहली सेंचुरी जड़ी. ईशान ने 45 गेंदों में अपना शतक पूरा किया था. इसके बाद उसी टीम के ओपनर अभिषेक शर्मा ने पंजाब किंग्स के खिलाफ ताबड़तोड़ 141 रनों की धमाकेदार पारी खेली, जो इस सीजन में अब तक का सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर रहा है.
चेन्नई के खिलाफ बेहतरीन शतक
तीसरा शतक पंजाब किंग्स के युवा बल्लेबाज प्रियांश आर्य ने ठोका. प्रियांश ने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मात्र 39 गेंदों में अपना शतक पूरा किया. उन्होंने 103 रन बनाकर खुद को एक संभावित स्टार के रूप में पेश किया है.
वैभव सूर्यवंशी- कम उम्र में बड़ा कारनामा
चौथे नंबर पर वैभव सूर्यवंशी का नाम आता है, जिन्होंने गुजरात टाइटंस के खिलाफ मुकाबलों में 101 रनों की नाबाद पारी खेलकर सबको चौंका दिया. उन्होंने 35 गेंदों में सेंचुरी लगाकर बड़ी छाप छोड़ी है.
केएल राहुल की बेहतरीन पारी
पांचवां शतक दिल्ली कैपिटल्स के ओपनर और विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल के बल्ले से निकला. उन्होंने गुजरात टाइटंस के खिलाफ मुकाबले में नाबाद शतकीय पारी खेली. 65 गेंदों में 112 रनों की शानदार पारी खेलकर लौटे. हालांकि, उनकी ये पारी टीम को जीत नहीं दिला पाई.
साई सुदर्शन की सेंचुरी ने दिलाई बड़ी जीत
इसी मुकाबले में गुजरात टाइटंस के साई सुदर्शन ने भी कमाल की बल्लेबाजी करते हुए शतकीय पारी खेली. जिन्होंने 61 गेंदों में नाबाद 108 रनों की पारी खेली और शुभमन गिल के साथ मिलकर रिकॉर्ड साझेदारी करते हुए टीम को बड़ी जीत दिलाई.
ये भी पढ़ें:- IPL 2025: CSK के लिए Dewald Brevis क्यों चुनी 12 नंबर वाली जर्सी? खास है इसके पीछे की वजह