IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 फिर से शुरू होने जा रहा है. 17 मई को RCB और KKR के बीच पहला मुकाबला खेला जाएगा और फाइनल 3 जून को होगा. लेकिन इससे पहले कई टीमों की टेंशन बढ़ गई है. दरअसल, भारत-पाकिस्तान तनाव के चलते 9 मई को आईपीएल को एक हफ्ते के लिए रोक दिया गया था, जिसके बाद कई विदेशी खिलाड़ी अपने-अपने देश लौट गए थे. सबसे बड़ा सवाल साउथ अफ्रीका के खिलाडियों को लेकर था, क्योंकि उन्हें 11 जून से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 का फाइनल मुकाबला खेलना है.
तो क्या अब साउथ अफ्रीकी प्लेयर्स लौटेंगे या नहीं? अब इस पर से भी पर्दा उठ गया है. BCCI ने क्रिकेट साउथ अफ्रीका से बातचीत कर ली है और उन्हें मना भी लिया है. नतीजा ये कि अब साउथ अफ्रीका के खिलाड़ी IPL 2025 के बचे हुए सारे मुकाबले खेलेंगे. यानी फाइनल तक ये सभी खिलाड़ी भारत में ही रहेंगे. इससे 7 टीमों की टेंशन काफी हद तक कम हो गई है, क्योंकि कुल मिलाकर करीब 20 साउथ अफ्रीकी खिलाड़ी इस सीजन का हिस्सा हैं. अधिक जानकारी के लिए वीडियो देखें.
ये भी पढ़ें- WTC Final में न पहुंचकर भी टीम इंडिया हुई मालामाल, मिलेंगे इतने करोड़ रुपये