IPL 2025: जाते-जाते SRH बना गई ये 5 धांसू रिकॉर्ड, आखिरी मैच में रचा गया इतिहास
IPL 2025: आईपीएल 2025 से प्लेऑफ की दौड़ से बाहर होने के बावजूद सनराइजर्स हैदराबाद ने सीजन में कई बड़े रिकॉर्ड बनाए, जिनमें सबसे ज्यादा 250+ स्कोर, तीन शतकवीर और पावरप्ले में सर्वाधिक रन शामिल हैं.

IPL 2025: आईपीएल 2025 की शुरुआत से पहले सनराइजर्स हैदराबाद को लेकर उम्मीदों का अंबार था. टीम की आक्रामक बल्लेबाजी लाइनअप, धाकड़ विदेशी खिलाड़ी और पैट कमिंस की कप्तानी को देख एक्सपर्ट्स तक ने उन्हें इस सीजन का सबसे मजबूत दावेदार बताया. यहां तक कि कुछ क्रिकेट पंडितों ने तो SRH के आईपीएल इतिहास का पहला 300+ स्कोर बनाने की भविष्यवाणी भी कर दी थी. लेकिन कहते हैं ना, क्रिकेट अनिश्चितताओं का खेल है, इसमें कुछ भी हो सकता है, तो इस बार भी इस टीम के साथ कुछ ऐसा ही हुआ.
पिछली बार की रनर-अप टीम रही सनराइजर्स हैदराबाद का प्रदर्शन इस सीजन कुछ खास नहीं रहा. 14 मैचों में से उसे सिर्फ 6 मुकाबलों में ही जीत मिली. SRH 18वें सीजन में प्लेऑफ की दौड़ से बाहर होने वाली तीसरी टीम थी. 25 मई को हैदराबाद ने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ अपना आखिरी लीग मैच खेला और शानदार जीत के साथ सीजन का समापन किया. हालांकि, सनराइजर्स की टीम जाते-जाते पांच बड़े रिकॉर्ड अपने नाम कर गई. आइए इन रिकॉर्ड्स पर एक नजर डालते हैं.
DID WE ENJOY THAT? YES, WE DID! 😘🫴#PlayWithFire | #SRHvKKR | #TATAIPL2025 pic.twitter.com/QwZ0bsuYfa
— SunRisers Hyderabad (@SunRisers) May 25, 2025
1. पहले और आखिरी मैच में 250+ रन बनाने वाली इकलौती टीम
सनराइजर्स हैदराबाद की टीम 18वें सीजन में अपने पहले और आखिरी मुकाबले में 250 प्लस का स्कोर करने वाली इकलौती टीम है. 18वें सीजन में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ अपने अभियान का शुरुआत करते हुए हैदराबाद की टीम ने 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 286 रन बनाए थे. वहीं अपने आखिरी मैच में केकेआर के खिलाफ पैट कमिंस की अगुवाई वाली SRH ने 20 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 278 रन बनाए. इन दोनों ही मैचों में टीम को शानदार जीत मिली.
2. सबसे ज्यादा शतक इसी टीम से आए
हैदराबाद की टीम इस सीजन की इकलौती ऐसी टीम है. जिसमें तीन खिलाड़ियों ने शतकीय पारी खेली. सबसे पहले ईशान किशन ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ शतकीय पारी खेली थी. उसके बाद अभिषेक शर्मा ने पंजाब किंग्स के खिलाफ 141 रनों की तूफानी पारी खेली थी. उसके बाद केकेआर के खिलाफ मुकाबले में हेनरिक क्लासेन ने 105 रनों की पारी खेली थी.
3. आईपीएल में 6 सबसे बड़े टीम स्कोर
हैदराबाद तूफानी बल्लेबाजी के लिए जानी जाती है. इस सीजन में भी उन्होंने वो करके दिखाया. सीजन के पहले और आखिरी मुकाबले में इस टीम ने 250 प्लस का स्कोर खड़ा किया और इतिहास रच दिया. वो इस सीजन दो बार 250 प्लस का स्कोर करने वाली इकलौती टीम है. अब आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा बार 250 प्लस का स्कोर करने के मामले में हैदराबाद टॉप पर है. इस टीम ने 5 बार ये कमाल किया है. खास बात ये है कि टॉप 4 बड़े स्कोर इसी टीम के नाम है.
आईपीएल इतिहास के टॉप 6 बड़े स्कोर
- 287/3 – सनराइजर्स हैदराबाद vs रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, बेंगलुरु, 2024
- 286/6 – सनराइजर्स हैदराबाद vs राजस्थान रॉयल्स, हैदराबाद, 2025
- 278/3 – सनराइजर्स हैदराबाद vs कोलकाता नाइट राइडर्स, दिल्ली, 2025
- 277/3 – सनराइजर्स हैदराबाद vs मुंबई इंडियंस, हैदराबाद, 2024
- 272/7 – कोलकाता नाइट राइडर्स vs दिल्ली कैपिटल्स, विशाखापत्तनम, 2024
- 266/7 – सनराइजर्स हैदराबाद vs दिल्ली कैपिटल्स, दिल्ली, 2024
4. टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा बार 250 प्लस रन बनाने वाली टीम
सनराइजर्स हैदराबाद की टीम इकौलती ऐसी टीम है, जिसने टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा बार 250 प्लस का स्कोर बनाने का कारनामा किया है. हैदराबाद ने अब तक 5 बार ये कारनामा किया है. वहीं दूसरे नंबर पर टीम इंडिया ने टी20 क्रिकेट में 3 बार ऐसा किया है. वहीं इंग्लैंड की सरे (Surrey) टीम ने भी 3 बार ये कनाम किया है.
5. 2025 में पावरप्ले में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली इकलौती टीम
सनराइजर्स हैदराबाद के नाम आईपीएल 2025 में पावरप्ले में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड दर्ज है. उसने 23 मार्च को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ पावप्ले में स्कोरबोर्ड पर 94 रनों का स्कोर खड़ा किया था. इस मैच में टीम को 44 रनों से शानदार जीत मिली थी.
ये भी पढ़ें:- IPL 2025: अगले सीजन CSK में होगी सुरेश रैना की एंट्री? मिल गया ये बड़ा हिंट