---Advertisement---

 
क्रिकेट

Abhishek sharma पर टूटा दुखों का पहाड़, इस करीबी की मौत से सदमें में बहन कोमल शर्मा

Abhishek sharma pet dog passes away: सनराइजर्स हैदराबाद के लिए इस सीजन शतक लगाने वाले बल्लेबाज अभिषेक शर्मा के पैट डॉग लियो की मौत हो गई है. इस खबर से उनका परिवार बेहद दुखी है.

Abhishek sharma pet dog passes away
Abhishek sharma pet dog passes away

Abhishek sharma pet dog passes away: भारत में इन दिनों आईपीएल 2025 की धूम है. अब तक 34 मैच पूरे हो चुके हैं. इस बीच सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेल रहे अभिषेक शर्मा के लिए एक दुखद खबर सामने आई है. 18वें सीजन के बीच उनके पैट डॉग लियो की मौत हो गई है. यह खबर अभिषेक की बहन कोमल शर्मा ने सोशल मीडिया के जरिए शेयर की है, जिसने सभी को इमोशनल कर दिया है.

बताया गया है कि अभिषेक शर्मा का पैट डॉग लियो पिछले कुछ समय से बीमार था. क्रिकेटर का परिवार उसके इलाज और देखभाल में जुटा था, लेकिन अब वो इस दुनिया को अलविदा कह चुका है. लियो, अभिषेक और उनकी बहन कोमल के बहुत करीब था. दोनों ही अक्सर लियो के साथ तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर करते थे.

---Advertisement---

कोमल शर्मा का भावुक पोस्ट

लियो की मौत के बाद कोमल शर्मा ने सोशल मीडिया पर इमोशनल नोट लिखा. उन्होंने लियो के साथ अपनी कई तस्वीरें भी शेयर की हैं. पोस्ट में लिखा ‘लियो, तुम मेरे जीवन में आने वाली सबसे खूबसूरत आत्मा हो. मुझे नहीं पता कि अब तुम्हारे बिना मेरे दिन कैसे कटेंगे. तुमने हमेशा मेरे हर उतार-चढ़ाव में मेरा साथ दिया. तुमने मुझे बहुत जल्दी छोड़ दिया, लेकिन मैं जानती हूं कि तुम अंत तक एक योद्धा थे.’

फैंस ने दी सांत्वना

इस खबर के बाद फैंस और क्रिकेट जगत ने अभिषेक शर्मा और उनके परिवार के प्रति सहानुभूति व्यक्त की है. सोशल मीडिया पर लियो की याद में कई पोस्ट साझा किए जा रहे हैं.


आईपीएल 2025 में अभिषेक शर्मा का प्रदर्शन?

आईपीएल 2025 में अभिषेक शर्मा शुरुआती मैचों में फ्लॉप रहे थे, लेकिन पंजाब के खिलाफ उन्होंने तूफानी शतक ठोककर सभी का दिल जीत लिया. अभिषेक ने पंजाब के खिलाफ 55 गेंदों पर 10 छक्के और 14 चौकों के दम पर 141 रन बनाए थे. अब तक इस सीजन उन्होंने 7 मैचों में 232 रन बनाए हैं.

ये भी पढ़ें: बीच IPL-18 दिल्ली कैपिटल्स में हुआ नया खेल शुरू, केएल राहुल ने निकाली केविन पीटरसन की कैमरे के सामने हेकड़ी!

HISTORY

Written By

Bhoopendra


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.