Mohammed Shami received threatening email: आईपीएल 2025 के बीच मोहम्मद शमी को जान से मारने की धमकी मिली है. ये खिलाड़ी इस वक्त आईपीएल 2025 में सनराइजर्स टीम के लिए खेल रहा है. उनकी टीम SRH 5 मई को सीजन का 11 वां मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ खेलने उतरेगी. इस मैच में शमी भी नजर आएंगे. जान से मारने की धमकी भरा ईमेल मिलने के बाद शमी के भाई हसीब ने पुलिस में शिकायत दी. उनकी शिकायत पर अमरोहा पुलिस की साइबर सेल ने FIR दर्ज करके जांच शुरू कर दी है.
बताया जा रहा है कि रविवार शाम मोहम्मद शमी की मेल आईडी पर राजपूत सिंदर नाम के युवक ने मेल भेज कर जान से मारने की धमकी दी है. मेल में 1 करोड़ रुपए की मांग भी की गई है. रकम न देने पर शमी को जान से मारने की धमकी दी गई. इसमें धमकी देने वाले ने लिखा, ‘ तुझे हम जान से मार देंगे. सरकार हमारा कुछ नहीं कर पाएगी.’
#BREAKING: Indian pacer Mohammed Shami has received a death threat via email. His brother, Haseeb, filed a complaint in Amroha, prompting the police to register an FIR on the orders of the Superintendent of Police (SP). The cyber cell has launched an investigation into the matter pic.twitter.com/7hXsoch0RR
— IANS (@ians_india) May 5, 2025
अमरोहा पुलिस के अनुसार, सिंदर द्वारा भेजे गए ईमेल में शमी को 1 करोड़ रुपये न देने पर जान से मारने की धमकी दी गई है. यह ईमेल शमी के बड़े भाई मोहम्मद हसीब ने देखा था. जिसके बाद उन्होंने इसकी सूचना अमरोहा पुलिस अधीक्षक (SP) को दी. शिकायत में बताया कि शमी को पहला ईमेल 4 मई की शाम को और दूसरा ईमेल 5 मई (सोमवार) सुबह भेजा गया था. इस मामले में उन्होंने आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.
आईपीएल 2025 में नहीं दिखा जलवा
मोहम्मद शमी टीम इंडिया के स्टार बॉलर हैं. उन्होंने कई मौकों पर टीम को जीत दिलाई है. आईसीसी टूर्नामेंट में शमी हमेशा कारगर साबित होते रहे हैं. आईपीएल 2025 में उन्हें सनराइजर्स हैदराबाद ने 10 करोड़ रुपए देकर अपने साथ जोड़ा था. इस सीजन शमी 9 मैचों में सिर्फ 6 विकेट ले सके हैं. वो पूरी लय में नहीं दिखे. जिसका असर टीम के प्रदर्शन पर भी पड़ा है. हैदराबाद 10 में से 7 मैच हाकर प्लेऑफ की रेस से लगभग बाहर हो चुकी है.
ये भी पढ़ें: IPL 2025: पंजाब किंग्स का बड़ा कमाल, 10 साल बाद किया ये कमाल, श्रेयस अय्यर ने कर दिया संभव
ICC Rankings में टीम इंडिया जलवा, जानें पाकिस्तान की हालत कैसी?