---Advertisement---

 
क्रिकेट

IPL 2025: अभी भी प्लेऑफ में पहुंच सकती है SRH, यहां जानिए सिंपल समीकरण

IPL 2025: पैट कमिंस की कप्तानी वाली सनराइजर्स हैदराबाद की टीम 8 में से 6 मैच हार चुकी है, लेकिन अभी उसके प्लेऑफ में जाने की उम्मीदें जिंदा हैं. इस टीम को बचे हुए 6 मैचों में चमत्कार करना होगा. आइए जानते हैं क्या है समीकरण..

IPL 2025 SRH Playoff Scenario
IPL 2025 SRH Playoff Scenario

IPL 2025: आईपीएल 2025 का रोमांच चरम पर है. अब तक 41 मैच हो चुके हैं. आईपीएल 2024 में शानदार प्रदर्शन कर फाइनल तक पहुंचने वाली सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) इस बार मुश्किलों में नजर आ रही है. आईपीएल 2025 में अब तक खेले गए 8 मुकाबलों में SRH ने सिर्फ 2 में जीत दर्ज की है, जबकि 6 मैच हार चुकी है. 23 अप्रैल को उसे मुंबई इंडियंस ने 7 विकेट से मात दी. इस हार के बाद भी SRH के पास प्लेऑफ में पहुंचने का मौका है.

SRH प्लेऑफ में कैसे पहुंच सकती है?

आईपीएल 2025 में प्लेऑफ तक का सफर तय करने के लिए हर एक टीम को 16 अंक चाहिए होत हैं. 8 मैच खेल चुकी SRH को आईपीएल 2025 में अभी 6 मैच खेलना बाकी हैं. अगर टीम इन सभी मैचों में जीत दर्ज करती है, तो उनके 16 अंक हो जाएंगे, क्योंकि उसके पास 4 अंक मौजूद हैं. इस तरह 16 अंकों के साथ आमतौर पर टीमें प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई कर जाती हैं. हालांकि यह बेहद मुश्किल होने वाला है, क्योंकि टीम इस बार बैलेंस होने के बाद भी बढ़िया प्रदर्शन नहीं कर पाई है.

---Advertisement---

14 अंकों पर क्वालिफाई करने का विकल्प

अगर SRH एक मैच हारकर 14 अंकों तक पहुंचती है, तो प्लेऑफ में जगह बनाने के लिए उन्हें अन्य टीमों के रिजल्ट पर निर्भर रहना होगा. इतना ही नहीं पैट कमिंस की कप्तानी वाली इस टीम को ,नेट रन रेट सुधारने के लिए बड़े अंतर से जीत दर्ज करनी होगी. SRH का इस समय नेट रन रेट -1.361 है. इसे सुधारने के लिए टीम को हर मैच में दमदार प्रदर्शन करना होगा.

---Advertisement---

SRH का अगला मैच कब और किससे?

SRH को बाकी के 6 में से 2 मैच अपने होमग्राउंड पर और 4 मैच अन्य टीमों के होमग्राउंड पर खेलने हैं. ऐसे में उसके सामने चुनौती ज्यादा होगी. अगला मैच ये टीम 25 मार्च को चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ चेपॉक में खेलेगी. फिर 2 मई को गुजरात के खिलाफ मुकाबला होगा. 5 मई को दिल्ली से भिड़ंत होगी.

एक हार से टूट सकता है सपना

SRH को प्लेऑफ में पहुंचने के लिए हर मैच में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना होगा. एक भी हार उनके प्लेऑफ के सपने को तोड़ सकती है. फैंस अब यह देखना चाहेंगे कि SRH की टीम आने वाले मैचों में कैसी रणनीति अपनाती है.

IPL 2025 में SRH की पूरी टीम

अभिषेक शर्मा, ट्रैविस हेड, इशान किशन, नितीश कुमार रेड्डी, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अनिकेत वर्मा, पैट कमिंस (कप्तान), हर्षल पटेल, जयदेव उनादकट, जीशान अंसारी, ईशान मलिंगा

बेंच- मोहम्मद शमी, राहुल चाहर, अभिनव मनोहर, सचिन बेबी, वियान मुल्डर, कामिन्दु मेंडिस, अथर्व तायडे, सिमरजीत सिंह, स्मरण रविचंद्रन

सपोर्ट स्टाफ-डैनियल विटोरी, साइमन हेल्मोट, मुथैया मुरलीधरन, रयान कुक, जेम्स फ्रैंकलिन

ये भी पढ़ें: PSL 2025 में हाईवोल्टेज ड्रामा, ‘बेईमानी’ पकड़ी जाने पर बौखलाया पाक खिलाड़ी, खूब काटा बवाल

गौतम गंभीर को मिली जान से मारने की धमकी, ‘ISIS कश्मीर’ से आया मेल, जांच में जुटी दिल्ली पुलिस

HISTORY

Written By

Bhoopendra


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.