---Advertisement---

क्रिकेट

SRH IPL 2025 Schedule: पिछली बार टूटा था सपना, इस बार होगा पूरा? देखें SRH का पूरा शेड्यूल

SRH IPL 2025 Schedule: इंडियन प्रीमियर लीग का शेड्यूल आ गया है. सनराइजर्स हैदराबाद 23 मार्च को अपने अभियान की शुरुआत करेगी. यहां देखें सनराइजर्स हैदराबाद का पूरा शेड्यूल..

SRH Schedule

SRH IPL 2025 Schedule: आईपीएल 2025 का पूरा शेड्यूल रविवार (16 फरवरी) को जारी हो गया. नए सीजन का पहला मैच डिफेंडिंग चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स और आरसीबी के बीच खेला जाएगा. वहीं, पिछली बार की रनर-अप टीम सनराइजर्स हैदराबाद अपने अभियान की शुरुआत 23 मार्च को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ करेगी. ये मैच हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियन में खेला जाएगा.

आईपीएल के 18वें सीजन में सनराइजर्स हैदराबाद लीग स्टेज में कुल 14 मैच खेलेगी. पैट कमिंस की कप्तानी में SRH एक बार फिर से खिताब जीतने के इरादे से मैदान पर उतरेगी. आइए जानते हैं कि हैदराबाद के मैच किन-किन टीमों से कब और कहां पर हैं. आइए नजर डालते हैं सनराइजर्स हैदराबाद के पूरे शेड्यूल पर.

---Advertisement---

नए तेवर के साथ उतरेगी SRH

आईपीएल के 18वें सीजन में कई नए चेहरे सनराइजर्स हैदराबाद की टीम में खेलते हुए दिखाई देंगे। इन खिलाड़ियों में सबसे प्रमुख नाम विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन का है, जो पहली बार इस टीम से खेलते हुए दिखेंगे. इससे पहले वह मुंबई इंडियंस के लिए खेलते थे, लेकिन नए सीजन के लिए हुए मेगा नीलामी से पहले मुंबई ने ईशान किशन को रिलीज कर दिया था. पैट कमिंस की अगुवाई वाली टीम नए तेवर के साथ मैदान पर उतरेगी.

---Advertisement---

IPL 2025 सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) का पूरा शेड्यूल

तारीखमैचस्थानसमय (IST)
23 मार्चहैदराबाद बनाम राजस्थानराजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम, हैदराबाद3:30 अपराह्न
27 मार्चहैदराबाद बनाम लखनऊराजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम, हैदराबाद7:30 अपराह्न
30 मार्चहैदराबाद बनाम दिल्लीडॉ. वाई.एस. राजशेखर रेड्डी स्टेडियम, विशाखापत्तनम3:30 अपराह्न
3 अप्रैलहैदराबाद बनाम कोलकाताईडन गार्डन्स, कोलकाता7:30 अपराह्न
6 अप्रैलहैदराबाद बनाम गुजरातराजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम, हैदराबाद7:30 अपराह्न
12 अप्रैलहैदराबाद बनाम पंजाबराजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम, हैदराबाद7:30 अपराह्न
17 अप्रैलहैदराबाद बनाम मुंबईवानखेड़े स्टेडियम, मुंबई7:30 अपराह्न
23 अप्रैलहैदराबाद बनाम मुंबईराजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम, हैदराबाद7:30 अपराह्न
25 अप्रैलहैदराबाद बनाम चेन्नईएम.ए. चिदंबरम स्टेडियम, चेन्नई7:30 अपराह्न
2 मईहैदराबाद बनाम गुजरातनरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद7:30 अपराह्न
5 मईहैदराबाद बनाम दिल्लीराजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम, हैदराबाद7:30 अपराह्न
10 मईहैदराबाद बनाम कोलकाताराजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम, हैदराबाद7:30 अपराह्न
13 मईहैदराबाद बनाम बैंगलोरएम. चिन्नास्वामी स्टेडियम, बैंगलोर7:30 अपराह्न
18 मईहैदराबाद बनाम लखनऊइकाना स्टेडियम, लखनऊ7:30 अपराह्न

आईपीएल 2025 के लिए सनराइजर्स हैदराबाद की टीम

पैट कमिंस (कप्तान), हेनरिक क्लासेन, ट्रेविस हेड, अभिषेक शर्मा, नीतीश कुमार रेड्डी, मोहम्मद शमी, हर्षल पटेल, ईशान किशन, राहुल चाहर, एडम जंपा, अथर्व ताइडे, अभिनव मनोहर, सिमरजीत सिंह, जीशान अंसारी, जयदेव उनादकट, बाइडन कार्स, कमिंदु मेंडिस, अनिकेत वर्मा, ईशान मलिंगा, सचिन बेबी.

आईपीएल में कैसा रहा है SRH का अब तक का सफर

सनराइजर्स हैदराबाद की टीम साल 2008 से इंडियन प्रीमियर लीग का हिस्सा है. साल 2016 में हैदराबाद की टीम पहली बार चैंपियन बनी थी. एसआरएच की टीम ने उस साल रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू को हराकर ट्रॉफी पर कब्जा जमाया था. इसके बाद साल 2018 और 2024 में फाइनल में पहुंची थी, लेकिन दोनों बार ट्रॉफी जीतने से चूक गई थी. अब पैट कमिंस के सामने एक बार फिर से टीम को चैंपियन बनाने की चुनौती होगी.

ये भी पढ़ें:- MI IPL 2025 Schedule: हार्दिक पांड्या की टीम करना चाहेगी धमाकेदार वापसी, यहां पर देखें फ्रेंचाइजी का पूरा शेड्यूल

HISTORY

Written By

Vikash Jha


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

Live News

---Advertisement---


N24 Shorts Logo

SHORTS

Pak Team
क्रिकेट

Champions Trophy के बाद PCB ने बनाया नया एक्शन प्लान

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में टीम के खराब प्रदर्शन के बाद खिलाड़ियों की मैच फीस में 90 प्रतिशत की कटौती का निर्णय लिया है. इसके साथ ही बोर्ड ने डोमेस्टिक खिलाड़ियों को मिलने वाली सुविधाओं में भी कमी की है.

View All Shorts