IPL 2025: सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) का आईपीएल 2025 में अब तक का सफर कुछ खास नहीं रहा है. 18वें सीजन में टीम को सिर्फ दो मुकाबलों में ही जीत मिली है. इसी बीच टीम के स्टार लेग स्पिनर एडम जंपा चोटिल हो गए हैं, जिसके बाद हैदराबाद की टीम ने उनके रिप्लेसमेंट का ऐलान किया है.
🚨 News 🚨
CSK pick Ayush Mhatre as injury replacement for Ruturaj Gaikwad, SRH sign Smaran Ravichandran for the injured Adam Zampa
Details 🔽 | #TATAIPL | @ChennaiIPL | @SunRisers---Advertisement---— IndianPremierLeague (@IPL) April 14, 2025
स्मरण रविचंद्रन को मिली जगह
हैदराबाद ने टाटा आईपीएल 2025 के बाकी मैचों के लिए एडम जंपा की जगह पर स्मरण रविचंद्रन को टीम में शामिल किया है. रविचंद्रन एक बाएं हाथ के बल्लेबाज हैं, जो कर्नाटक के लिए घरेलू क्रिकेट खेलते हैं. अब तक उन्होंने 7 फर्स्ट क्लास, 10 लिस्ट ए और 6 टी20 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 1100 से ज्यादा रन बनाए हैं. SRH ने उन्हें 30 लाख रुपये में खरीदा है.
घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन
रविचंद्रन आईपीएल 2025 की मेगा नीलामी में बिकने में असफल रहे थे, लेकिन घरेलू क्रिकेट में उनके शानदार प्रदर्शन ने उन्हें फिर से चर्चा में ला दिया. उन्होंने विजय हजारे ट्रॉफी के फाइनल में कर्नाटक की जीत में अहम भूमिका निभाते हुए शतक लगाया. इसके अलावा, उन्होंने रणजी ट्रॉफी में भी कई बेहतरीन शतक लगाए हैं. गुलबर्गा मिस्टिक्स के लिए महाराजा ट्रॉफी में उनका प्रदर्शन भी शानदार रहा, जहां उन्होंने 43.14 की औसत और 145.19 की स्ट्राइक रेट से 302 रन बनाए.
स्मरण को मिला दूसरा मौका
अपने बेहतरीन प्रदर्शन के बाद स्मरण को एक और मौका मिला है. वह पहले रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के प्री-सीजन नेट्स में भी थे, जहां उन्होंने कोचों को प्रभावित किया था. हालांकि, SRH की मजबूत बल्लेबाजी लाइन-अप के कारण उन्हें तुरंत मौका मिलना मुश्किल हो सकता है, लेकिन अगर उन्हें खेल का अवसर मिलता है, तो वह निश्चित ही एक स्टार खिलाड़ी साबित हो सकते हैं.
ये भी पढ़ें:- IPL 2025: LSG के खिलाफ धोनी की डबल सेंचुरी, ये कारनामा करने वाले इतिहास के पहले खिलाड़ी बने