IPL 2025, CSK vs SRH: आईपीएल 2025 में शुक्रवार को सनराइजर्स हैदराबाद ने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ 5 विकेट से शानदार जीत दर्ज की. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई ने 155 रनों का टारगेट दिया था. जवाब में हैदराबाद की टीम ने 18.4 ओवर में ही मैच जीत लिया. इस जीत के साथ ही सनराइजर्स ने प्लेऑफ के लिए अपनी उम्मीदों को जिंदा रखा.
वहीं, CSK के खिलाफ जीत के बाद SRH की मालकिन काव्य मारन का गुस्से वाला वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह काफी नाराज नजर आ रही हैं. ऐसे में फैंस जानना चाहते हैं कि आखिर काव्य मारन को क्यों गुस्सा आया. आइए जानते हैं पूरा मामला.
काव्या मारन को क्यों आया गुस्सा?
दरअसल, यह वाकया SRH की पारी के 16वें ओवर के दौरान हुआ. CSK के स्पिनर नूर अहमद गेंदबाजी कर रहे थे. ओवर की दूसरी गेंद उन्होंने नो बॉल फेंकी, जिससे SRH को फ्री हिट मिल गया. तब स्ट्राइक पर कमिंदु मेंडिस थे और काव्या मारन को लग रहा था कि अब मेंडिस एक बड़ा शॉट लगाएंगे.
लेकिन ऐसा नहीं हुआ और मेंडिस शॉट लगाने से चूक गए. जिसे देखकर काव्या मारन को काफी गुस्सा आया और उन्होंने गुस्से में अपना हाथ ऊपर उठाया. उनका यह रिएक्शन कैमरे में कैद हो गया और अब इसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.
The reaction of Kavya Maran was epic. 🤣pic.twitter.com/k3vvxuuOmt
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) April 25, 2025
इससे पहले, हर्षल पटेल ने रवींद्र जडेजा एक आसान कैच छोड़ दिया था और उस वक्त भी काव्या का गुस्से वाला रिएक्शन कैमरे में कैद हो गया.
Kavya maran is perfect meme material 🤣🤣🤣pic.twitter.com/bAWpGw2gco
— Addicted (@AddictedBet) April 25, 2025
SRH ने चेपॉक में रचा इतिहास
वहीं इस मुकाबले की बात करें, तो टॉस हारकर चेन्नई सुपर किंग्स ने पहले बैटिंग की और 19.5 ओवर में 154 रन बनाकर ऑल आउट हो गई. CSK के लिए डेवाल्ड ब्रेविस ने सबसे ज्यादा 42 रन बनाए. जबकि आयुष म्हात्रे ने 30 रन बनाए. लक्ष्य का पीछा करने उतरी SRH की शुरुआत खराब रही और दूसरी ही गेंद पर अभिषेक शर्मा बिना खाता खोले आउट हो गए.
हैदराबाद ने 106 पर 5 विकेट गंवा दिए थे, लेकिन फिर कमिंदु मेंडिस (32 रन) और नीतीश रेड्डी (19 रन) ने मिलकर टीम को 5 विकेट से जीत दिला दी. ये चेपॉक में SRH की पहली जीत रही. इस मैच में हर्षल पटेल ने कमाल की गेंदबाजी की और उन्होंने CSK के टॉप स्कोरर ब्रेविस समेत 4 विकेट चटकाए. उनके इस प्रदर्शन के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच के अवॉर्ड से नवाजा गया.
ये भी पढ़ें- IPL 2025 Points Table: SRH की जीत ने पलटा खेल, CSK और इस टीम का सफर हुआ खत्म!