SRH vs DC: आईपीएल 2025 के 55वें मुकाबले में पहली पारी के बारिश हो रही है. जिसके कारण ही अब दोबारा मैच शुरू हो पाना बहुत ही मुश्किल नजर आ रहा है. अगर बारिश के कारण ये मुकाबला रद्द हो जाता है, तो किस टीम को सबसे ज्यादा फायदा पहुंचेगा. फिलहाल मैदान पर भी बहुत ज्यादा पानी बिखर गया है. जिसके कारण ही दोनों टीमों के कप्तान और अंपायर की परेशानी बहुत ज्यादा बढ़ी हुई है.
The rain has gotten heavier
If SRH vs DC ends in a no result
SRH will be eliminated from IPL 2025.#SRHvsDC #DCvsSRH #Rain pic.twitter.com/Y5QKY5g5S3---Advertisement---— मुद्दों की मंडली (@Mandli4muddha) May 5, 2025
मैच हुआ रद्द तो किस टीम का होगा फायदा?
हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में अगर बारिश के कारण मुकाबला रद्द होता है, तो सनराइजर्स हैदराबाद की टीम का बहुत ज्यादा नुकसान हो जाएगा. शानदार गेंदबाजी करके इस टीम ने दिल्ली कैपिटल्स को 133 रनों पर रोक दिया है. ऐसे में उनके पास मैच जीतने का अच्छा मौका है. अगर मुकाबला रद्द हुआ तो हैदराबाद की टीम प्लेऑफ की रेस से बाहर हो जाएगी. सनराइजर्स का टीम टूर्नामेंट में 10 में से 7 मुकाबला पहले से ही हार चुकी है. 13 अंको के साथ वो प्लेऑफ में नहीं जा सकते हैं. वहीं फिलहाल कमजोर स्थिति में नजर आ रही दिल्ली कैपिटल्स की टीम को बारिश का फायदा मिल सकता है.
ये भी पढ़ें: SRH vs DC: पैट कमिंस ने रचा इतिहास, ऐसा करने वाले बने पहले कप्तान
दिल्ली कैपिटल्स की टीम को मिलेगा फायदा
पहले बल्लेबाजी करके 20 ओवरों में 133 रन बनाने वाली दिल्ली कैपिटल्स की टीम को मैच रद्द होने से फायदा मिलेगा. फिलहाल दिल्ली की टीम ने 10 मैच में से 6 जीतकर 12 अंक कमा लिए हैं. ये मुकाबला रद्द होने के कारण उनके 11 मैचों के बाद 13 अंक हो जाएंगे. प्लेऑफ में जाने के लिए उन्हें अगले 3 मैचों में से 2 मैच जीतने होंगे. वहीं 1 मुकाबला जीतकर भी वो स्पेशल केस में प्लेऑफ का मुकाबला खेल सकते हैं. इस मुकाबले में भी फिलहाल सनराइजर्स हैदराबाद की टीम आगे नजर आ रही है.
ये भी पढ़ें: IPL खेलने वाले खिलाड़ी पर लगा रेप का आरोप, पुलिस ने किया गिरफ्तार