बारिश के कारण सनराइजर्स हैदराबाद और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला जा रहा मुकाबला अब बारिश के कारण रद्द हो गया है. इसी के साथ सनराइजर्स हैदराबाद की टीम प्लेऑफ की रेस से भी बाहर हो चुकी है.
IPL 2025, SRH vs DC Highlights: आईपीएल 2025 का 55वां मुकाबला राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम हैदराबाद में खेला गया. जहां पर होस्ट सनराइजर्स हैदराबाद का सामना दिल्ली कैपिटल्स से हुआ. कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया दिल्ली कैपिटल्स को 20 ओवरों में 133 रनों पर रोक दिया. आशुतोष शर्मा और ट्रिस्टन स्टब्स ने 41-41 रन जोड़े थे. पैट कमिंस ने 3 विकेट अपने नाम किया था.
बारिश के कारण दूसरी पारी शुरू ही नहीं हो सकी और अंत में मैच को रद्द करना पड़ा. मैच रद्द होते ही सनराइजर्स हैदराबाद की टीम प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी है. वहीं दिल्ली कैपिटल्स के लिए आगे का रास्ता बहुत ही मुश्किल हो गया है.
हैदराबाद के राजीव गांधी स्टेडियम में बारिश रुक गई है. जिसके कारण ही कुछ समय के बाद मैच दोबारा शुरू हो सकता है.
राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में फिलबाल बारिश रुकने का नाम नहीं ले रहा है. जिसके कारण ही दूसरी पारी शुरू होने में देरी हो रही है.
दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने सनराइजर्स हैदराबाद को 20 ओवरों में 134 रनों का लक्ष्य दिया है. हालांकि बारिश होने के कारण फिलहाल दूसरी पारी शुरू नहीं हो पाई है.
दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने 20 ओवरों में 7 विकेट गंवाकर 133 रन बनाए. हैदराबाद की टीम को 134 रनों का लक्ष्य मिला है. आशुतोष शर्मा और ट्रिस्टन स्टब्स ने 41-41 रन बनाए हैं.
दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने 62 रनों पर 6 विकेट गंवा दिया है. विपराग निगम 18 रन बनाकर रन आउट हो गए.
दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने सिर्फ 29 रनों पर ही 5 विकेट गंवा दिया है. केएल राहुल 10 रन बनाकर पवेलियन लौट गए हैं. जयदेव उनादकट ने भी सफलता मिली है.
दिल्ली कैपिटल्स की टीम फिलहाल बहुत ही मुश्किल में नजर आ रही है. पावरप्ले खत्म होने तक टीम ने 26 रनों पर 4 विकेट गंवा दिया है. कप्तान अक्षर पटेल 6 रन बनाकर हर्षल पटेल का शिकार बन गए हैं.
दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने पावरप्ले में ही 15 रनों पर 3 विकेट गंवा दिया है. अभिषेक पोरेल भी 8 रन बनाकर पैट कमिंस का ही शिकार बने हैं. कमिंस ने तीनों विकेट अपने नाम किया है.
दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने तीसरे ओवर में ही दूसरा विकेट गंवा दिया है. फाफ डू प्लेसिस 3 रन बनाकर पैट कमिंस का शिकार बने हैं.
दिल्ली कैपिटल्स की टीम को पहली ही गेंद पर बड़ा झटका लगा. करुण नायर बिना खाता खोले ही पैट कमिंस का शिकार बन गए.
सनराइजर्स हैदराबाद इम्पैक्ट खिलाड़ी: ट्रेविस हेड, हर्ष दुबे, राहुल चाहर, वियान मुल्डर, मोहम्मद शमी
दिल्ली कैपिटल्स इम्पैक्ट खिलाड़ी: आशुतोष शर्मा, जेक फ्रेजर मैकगर्क, समीर रिजवी, मुकेश कुमार, मोहित शर्मा
सनराइजर्स हैदराबाद: अभिषेक शर्मा, ईशान किशन (विकेटकीपर), सचिन बेबी, हेनरिक क्लासेन, अनिकेत वर्मा, अभिनव मनोहर, पैट कमिंस (कप्तान), हर्षल पटेल, जीशान अंसारी, ईशान मलिंगा, जयदेव उनादकट.
दिल्ली कैपिटल्स: अभिषेक पोरेल, फाफ डु प्लेसिस, करुण नायर, केएल राहुल (विकेटकीपर), अक्षर पटेल (कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स, विप्रज निगम, मिशेल स्टार्क, दुष्मंथा चमीरा, कुलदीप यादव, टी नटराजन.
सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. दोनों टीमों ने अपने खिलाड़ियों पर भरोसा जताया है.