SRH vs DC: पैट कमिंस के लिए ‘करो या मरो’ का मुकाबला, दिल्ली की भी जीत पर टिकी है नजर
SRH vs DC: पैट कमिंस की टीम के लिए ये मुकाबला करो या मरो वाला साबित होगा. वहीं दिल्ली की टीम कमबैक करके पॉइंट्स टेबल में अपनी जगह मजबूत करना चाहेगी.

SRH vs DC: IPL 2025 का 55वां मुकाबला राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम हैदराबाद में खेला जाएगा. जहां पर होस्ट सनराइजर्स हैदराबाद का सामना दिल्ली कैपिटल्स की टीम से होगा. दोनों ही टीमों ने अपने पिछले मैच हारे हैं, जिसके कारण ही इस मुकाबले में जीत दर्ज करके वो दोबारा लय हासिल करने का पूरा प्रयास करेंगी. पैट कमिंस की टीम के लिए ये मुकाबला करो या मरो वाला साबित होगा. वहीं दिल्ली की टीम कमबैक करके पॉइंट्स टेबल में अपनी जगह मजबूत करना चाहेगी.
A smiling Nattu in Hyderabad 😄💙 pic.twitter.com/Vkh6KOPy25
---Advertisement---— Delhi Capitals (@DelhiCapitals) May 4, 2025
अक्षर पटेल की टीम को करना होगा धमाकेदार कमबैक
पैट कमिंस की टीम इस सीजन में 7 मुकाबले हार चुकी है. ऐसे में एक और हार के साथ उनकी टीम टूर्नामेंट से ही बाहर हो जाएगी. जिसके कारण ही सनराइजर्स हैदराबाद की टीम घरेलू मैदान पर यह मुकाबला जीतकर अपनी उम्मीदें जिंदा रखने का पूरा प्रयास करेगी. हालांकि इसके लिए उन्हें ट्रेविस हेड और अभिषेक शर्मा से बड़ी पारी की उम्मीद होगी. वहीं बात दिल्ली कैपिटल्स टीम की करें तो अच्छी शुरुआत के बाद उनकी टीम ने लय खो दिया है. फिलहाल दिल्ली की टीम ने 10 में से 6 मैच जीते हैं. एक और हार से उनके लिए मुश्किलें बहुत ज्यादा बढ़ जाएगी. ऐसे में अब केएल राहुल और कप्तान अक्षर पटेल को पहले से ज्यादा जिम्मेदारी के साथ खेलना होगा.
ये भी पढ़ें: ‘इंसान के शरीर में गैंडे की ताकत…’ रोमारियो शेफर्ड को लेकर किसने कही ये बात?
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11
सनराइजर्स हैदराबाद : अभिषेक शर्मा, ट्रेविस हेड, ईशान किशन, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), नीतीश कुमार रेड्डी, अनिकेत वर्मा, कामिन्दु मेंडिस, पैट कमिंस (कप्तान), हर्षल पटेल, जयदेव उनादकट, मोहम्मद शमी.
इम्पैक्ट प्लेयर – जीशान अंसारी.
दिल्ली कैपिटल्स : अभिषेक पोरेल, फाफ डु प्लेसिस, करुण नायर, केएल राहुल, अक्षर पटेल (कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स, विपराज निगम, मिचेल स्टार्क, दुष्मंथा चमीरा, कुलदीप यादव, मुकेश कुमार.
इम्पैक्ट प्लेयर – आशुतोष शर्मा.
ये भी पढ़ें: क्या भंग होने वाला है एशियन क्रिकेट काउंसिल? सुनील गावस्कर के बयान से मचा ‘बवाल’