SRH vs DC: आईपीएल 2025 के 55वें मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने गेंद के साथ कमाल कर दिया. टॉस जीतकर पैट कमिंस ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. टॉस जीतने के बाद कप्तान कमिंस ने शानदार गेंदबाजी करके दिल्ली कैपिटल्स को 20 ओवरों में 133 रनों पर ही रोक दिया. अपनी शानदार गेंदबाजी के कारण पैट कमिंस ने इतिहास रच दिया. वो ऐसा कारनामा करने वाले पहले कप्तान बन गए हैं.
Pat Cummins!🔥💥 pic.twitter.com/5R3F7ew97H
---Advertisement---— RVCJ Media (@RVCJ_FB) May 5, 2025
पैट कमिंस ने रच दिया इतिहास
पारी की पहली ही गेंद पर कप्तान पैट कमिंस ने करुण नायर को पवेलियन का रास्ता दिखा दिया. कमिंस ने अपने पहले 3 ओवरों की पहली ही गेंद पर विकेट निकाला. दूसरे ओवर की पहली गेंद पर फाफ डु प्लेसिस को आउट किया तो वहीं तीसरे ओवर की पहली गेंद पर अभिषेक पोरेल को पवेलियन भेज दिया. ये तीनों ही कैच विकेटकीपर ईशान किशन ने ही पकड़े.
पावरप्ले में कप्तान कमिंस ने अक्षर पटेल का कैच भी पकड़ा. आईपीएल इतिहास में पहली बार किसी कप्तान ने पावरप्ले में 3 विकेट झटके हैं. इससे पहले जहीर खान और अक्षर पटेल ने 2-2 विकेट पावरप्ले में झटके हैं. पैट कमिंस ने अपने 4 ओवर में 19 रन देकर 3 विकेट झटके. कमिंस के अलावा जयदेव उनादकट, हर्षल पटेल और ईशान मलिंगा ने भी 1-1 विकेट अपने नाम किया है.
ये भी पढ़ें: IPL 2025: मोहम्मद शमी को मिली जान से मारने की धमकी, मेल में लिखी ये बात, मांगे 1 करोड़
आईपीएल मैच की पहली गेंद पर विकेट लेने वाले SRH गेंदबाज
जगदीश सुचित – विराट कोहली (RCB), मुंबई WS, 2022
भुवनेश्वर कुमार – प्रभसिमरन सिंह (PBKS), हैदराबाद, 2023
मोहम्मद शमी – शेख रशीद (CSK), चेन्नई, 2025
पैट कमिंस – करुण नायर (DC), हैदराबाद, 2025
ये भी पढ़ें: IPL खेलने वाले खिलाड़ी पर लगा रेप का आरोप, पुलिस ने किया गिरफ्तार