IPL 2025, SRH vs GT: इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन में सनराइजर्स हैदराबाद ने जीत के साथ शानदार आगाज किया था. पैट कमिंस की अगुवाई वाली टीम ने पहले मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 44 रनों से जीत दर्ज की थी. हालांकि, इसके बाद हैदराबाद की टीम जीत की पटरी से उतर गई और लगातार 3 मैच हार चुकी है. अब हैदराबाद को अपना 5वां मैच गुजरात टाइटंस के खिलाफ खेलना है. यह मुकाबला राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा, जो SRH का घरेलू मैदान है.
गुजरात के खिलाफ मुकाबले में हैदराबाद की टीम जीत की पटरी पर लौटने की कोशिश करेगी. वहीं गुजरात की नजरें जीत की हैट्रिक लगाने पर होंगी. गुजरात ने अब तक खेले गए तीन मैचों में दो जीत दर्ज की है. उसने पंजाब किंग्स के खिलाफ हार के साथ सीजन का आगाज किया था. इसके बाद उसने मुंबई इंडियंस के खिलाफ जीत दर्ज की थी और पिछले मुकाबले में उसने आरसीबी को भी हरा दिया. ऐसे में दोनों कप्तान जीत दर्ज करने की कोशिश करेंगे.
SRH vs GT हेड टू हेड आंकड़े
सनराइजर्स हैदराबाद और गुजरात टाइटंस की टीम आईपीएल में अब तक 5 बार आमने-सामने हुई है, जिसमें 3 बार गुजरात ने बाजी मारी है. वहीं हैदराबाद को एक मुकाबले में जीत मिली है. एक मैच बेनजीता रहा है. पिछले सीजन दोनों टीमें दो बार आमने-सामने हुई थी, जिसमें एक मैच बारिश के कारण रद्द हो गया था. वहीं दुसरे मैच में गुजरात ने 7 विकेट से हैदराबाद को मात दी थी.
पॉइंट्स टेबल में क्या है दोनों टीमों की स्थिति
आईपीएल 2025 के पॉइंट्स टेबल में दोनों टीमों की स्थिति में काफी अंतर है. गुजरात टाइटंस की टीम तीन मैच में दो जीत के साथ चौथे स्थान पर है. वहीं सनराइजर्स हैदराबाद 4 मैच में 3 हार के साथ आखिरी स्थान पर है.
आईपीएल 2025 के लिए दोनों टीमें
सनराइजर्स हैदराबाद- अभिषेक शर्मा, ईशान किशन, नितीश कुमार रेड्डी, अनिकेत वर्मा, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), कामिंदु मेंडिस, सिमरजीत सिंह, पैट कमिंस (कप्तान), हर्षल पटेल, मोहम्मद शमी, जीशान अंसारी। ट्रैविस हेड, अभिनव मनोहर, वियान मुल्डर, एडम ज़म्पा, सचिन बेबी, ईशान मलिंगा, जयदेव उनादकट, राहुल चाहर, अथर्व ताइदे.
पंजाब किंग्स- प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर (कप्तान), प्रियांश आर्य, शशांक सिंह, मार्कस स्टोइनिस, ग्लेन मैक्सवेल, सूर्यांश शेडगे, मार्को जानसन, लॉकी फर्ग्यूसन, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, नेहल वढेरा, प्रवीण दुबे, विजयकुमार विशाक, विष्णु विनोद, हरप्रीत बराड़, जोश इंग्लिस, जेवियर बार्टलेट, यश ठाकुर, आरोन हार्डी, अजमतुल्लाह उमरजई, कुलदीप सेन, हरनूर सिंह, मुशीर खान, प्याला अविनाश.
ये भी पढ़ें:- IPL 2025: चेन्नई सुपर किंग्स टीम में 677 दिन बाद लौटा ये धुरंधर, चौके-छक्के लगाने में है माहिर