Mohammed Siraj: इन दिनों आईपीएल 2025 की धूम है. अब तक 19 मैच हो चुके हैं.19वां मुकाबला गुजरात बनाम हैदराबाद के बीच हुआ, जिसमें शुभमन गिल की कप्तानी वाली गुजरात ने 7 विकेट से जीत दर्ज की. इस मैच के हीरो तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज रहे, जिन्होंने 4 ओवर में 17 रन देकर 4 विकेट निकाले और प्लेयर ऑफ द मैच बने.ये वही सिराज हैं, जिन्हें चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए टीम इंडिया में नहीं चुना गया था. उनके दिल में यह दर्द आज भी है. मैच के बाद उन्होंने इसे लेकर खुलकर अपनी बात रखी.
मोहम्मद सिराज का छलका दर्द
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में जगह नहीं मिलने पर सिराज ने कहा ‘जब मुझे टीम से बाहर किया गया तो बात हजम नहीं हुई थी, लेकिन मैंने हिम्मत नहीं हारी और खुद को तैयार करने में जुट गया. मैंने अपनी फिटनेस और गेंदबाजी पर काम किया।, जो गलतियां कर रहा था, उन्हें सुधारा और अब अपनी बॉलिंग का मजा ले रहा हूं.’
Mohammed Siraj just gets better and better 🔥
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) April 6, 2025
He finished with his best figures in the IPL today 👏 https://t.co/qW4672r6UG #IPL2025 #SRHvGT pic.twitter.com/J28L0SjUlu
घरेलू मैदान पर अहसास अलग होता है- सिराज
मोहम्मद सिराज ने बताया ‘मैंने आरसीबी के लिए सात साल तक खेला है. मैंने अपनी गेंदबाजी और अपनी मानसिकता पर कड़ी मेहनत की है, यह मेरे लिए वास्तव में अच्छा काम कर रहा है. जब आप अपने घरेलू मैदान पर आते हैं, तो यह एक खास एहसास होता है. मेरा परिवार भी वहां मौजूद था और इससे मेरा हौसला बढ़ा. बता दें कि सिराज ने हैदराबाद में SRH के खिलाफ 4 विकेट निकाले. यह उनका घरेलू मैदान है.
Mohammad Siraj said – “I can’t digest when I was not there in Champions Trophy. But I was decided to work hard and work hard on my weaknesses and then comeback”. (emotional Siraj). pic.twitter.com/TmfDYbn32C
— Tanuj (@ImTanujSingh) April 6, 2025
आईपीएल में दम दिखाकर बोले- मैने खुद को मोटिवेट किया
सिराज ने आईपीएल 2025 में शानदार वापसी की है. अब तक खेले गए 4 मैचों में 9 विकेट ले चुके हैं. उन्होंने कहा कि टीम से बाहर होने के बाद उनका पूरा ध्यान आईपीएल पर था. सिराज ने बताया कि जब कोई खिलाड़ी लगातार टीम में खेल रहा होता है और अचानक बाहर हो जाता है तो मन में सवाल उठता है कि क्या मैं काबिल हूं या नहीं?, लेकिन उन्होंने खुद को सकारात्मक बनाए रखा और खुद को मोटिवेट किया.
सिराज ने रचा इतिहास
SRH के खिलाफ इस मैच में सिराज ने घातक बॉलिंग की उन्होंने 4 ओवर में महज 17 रन देकर 4 विकेट चटकाए. यह उनके आईपीएल करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है. 4 मैचों में 9 विकेट ले चुके सिराज पर्पर कैप की रेस में सिराज दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं.
ये भी पढ़ें: IPL 2025: Jasprit Bumrah की वापसी पर RCB का खास प्लान, पूर्व MI खिलाड़ी ने किया सबके सामने खुलासा
ये भी पढ़ें: IPL 2025: 300 पार वाले सभी धुरंधर फेल, काव्या मारन की बढ़ रही टेंशन, अपने घर में भी पिट रही टीम