IPL 2025 SRH vs GT: सनराइजर्स हैदराबाद को इस सीजन में लगातार चौथी हार का सामना करना पड़ा. सीजन के पहले मैच में जीत के साथ शुरुआत करने के बाद सनराइजर्स की गाड़ी पटरी से उतरती हुई नजर आ रही है. टीम के बल्लेबाज रन बना नहीं पा रहे हैं तो वहीं गेंदबाजी रन बचा नहीं पा रहे हैं. गुजरात ने हैदराबाद के खिलाफ शानदार खेल दिखाते हुए 7 विकेट से जीत हासिल कर ली है. हैदराबाद ने पहले बल्लेबाजी करते हुए गुजरात के सामने 153 रनों का लक्ष्य रखा था. इसके जवाब में गिल की नाबाद अर्धशतकीय पारी के दम पर फ्रेंचाइजी ने 16.4 ओवरों में जीत हासिल कर ली. हार के बाद क्या बोले हैदराबाद के कप्तान आइए आपको भी बताते हैं.
3RD CONSECUTIVE WIN FOR CAPTAIN SHUBMAN GILL'S GT. 🥶🔥 pic.twitter.com/g87V9Qqcd9
---Advertisement---— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) April 6, 2025
‘हैदराबाद की विकेट थोड़ी मुश्किल है’
पिछले साल फाइनल तक का सफर तय करने वाली सनराइजर्स इस बार रंग में नजर नहीं आ रही है. अपने ही घर में गुजरात से हारने के बाद कप्तान पैट कमिंस पिच को थोड़ा मुश्किल बताते हुए नजर आए. उन्होंने कहा, ‘हैदराबाद का विकेट थोड़ा मुश्किल है. कुछ अर्ली विकेट लेने से आप गेम में आ जाते हो. यहां ज्यादा स्पिन नहीं होती है. यहां ड्यू रहती है और उन्होंने शानदार बल्लेबाजी की. उनकी तेज गेंदबाजी खेलने के लिए मुश्किल थी.’
Last year's finalists SRH are now at the bottom of the table 😮#IPL2025 #SRHvGT pic.twitter.com/VNUaFVbI4s
---Advertisement---— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) April 6, 2025
सिराज की धमाकेदार गेंदबाजी
गुजरात के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने हैदराबाद की विकेट पर शानदार गेंदबाजी की. उन्होंने इस मैच में 4 ओवर की गेंदबाजी करते हुए केवल 17 रन खर्च किए और 4 विकेट अपने नाम किए. उनके आईपीएल करियर की ये सबसे बेहतरीन आंकड़े हैं. इस बेहतरीन प्रदर्शन के लिए उनको प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से भी नवाजा गया.
– Prasidh Krishna won POTM.
— Johns. (@CricCrazyJohns) April 6, 2025
– Mohammed Siraj won POTM.
– Mohammed Siraj won POTM.
FAST BOWLERS WINNING IT FOR GUJARAT TITANS ☑️ pic.twitter.com/8EZJqstgPR
इसके अलावा बल्लेबाजी में कप्तान शुभमन गिल और वाशिंगटन सुंदर ने टीम को जीत के करीब पहुंचाया. गिल ने 43 गेंदों में नाबाद 61 रनों की पारी खेली तो वहीं सुंदर ने 29 गेंदों में आतिशी 49 रन बनाए.
ये भी पढ़िए- IPL 2025 Points Table: हैदराबाद को हराते ही गुजरात को हुआ बड़ा फायदा, बदल गया पॉइंट्स टेबल का हाल