SRH vs GT: टीम की हालत देख भड़कीं काव्या मारन, वायरल हुआ गुस्से वाला लुक
गुजरात टाइटंस के खिलाफ SRH का बुरा हाल देख मालकिन काव्या मारन का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया. उनका गुस्से वाला रिएक्शन कैमरे में कैद हो गया और अब इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
                                IPL 2025, SRH vs GT: आईपीएल 2025 के 19वें मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद और गुजरात टाइटंस की टीमें आमने-सामने हैं. यह मैच हैदराबाद के होम ग्राउंड राजीव गांधी स्टेडियम में खेला जा रहा है, लेकिन SRH के लिए ये मैच अब तक किसी बुरे सपने जैसा रहा है. गुजरात ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है, जो सही साबित भी हुआ.
GT गेंदबाजों के आगे हैदराबाद के धुरंधर बल्लेबाजों की एक न चली और टीम 20 ओवर में 8 विकेट पर 152 रन ही बना सकी. टीम का बुरा हाल देख SRH की मालकिन काव्या मारन का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया. उनका गुस्से वाला रिएक्शन कैमरे में कैद हो गया और अब इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
गुस्से से तिलमिलाईं SRH की मालकिन काव्या मारन
टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी हैदराबाद टीम की शुरुआत बेहद खराब रही और पावरप्ले के अंदर ही दोनों ओपनर्स ट्रेविस हेड और अभिषेक शर्मा पवेलियन लौट गए. ट्रेविस हेड सिर्फ 8 रन बनाकर सिराज का शिकार बने और अभिषेक शर्मा भी ज्यादा देर टिक नहीं पाए. उन्होंने 16 गेंदों में सिर्फ 18 रन बनाए और सिराज ने उन्हें भी पवेलियन भेज दिया.
इसके बाद इशान किशन ने 14 गेंदों में 17 रन जोड़े और हेनरिक क्लासेन ने थोड़ी कोशिश जरूर की, लेकिन वो भी 27 रन से आगे नहीं बढ़ सके. कुल मिलाकर SRH की बैटिंग कुछ खास नहीं रही और टीम लगातार दबाव में दिखी. टीम का ऐसा हाल देख SRH की मालकिन काव्या मारन का पारा हाई हो गया. कैमरे ने जब उनकी रिएक्शन कैप्चर की, तो सोशल मीडिया पर वो तस्वीरें और वीडियो तुरंत वायरल हो गईं. अब फैंस इन तस्वीरों पर लगातार मजेदार कमेंट्स कर रहे हैं.
Ruk jao bhai kya kar rahe ho
— ••TAUKIR•• (@iitaukir) April 6, 2025
Normal cricket khel lo ab 🤣🤣
Kavya maran's reactions 🤌🏽🤣 pic.twitter.com/O39QTMNgPc
Kavya Maran to her Team: kitna smjaoo inn logo ko 😅#SRHvGT pic.twitter.com/1oSpQQYxna
— TheOpinionHub (@TheOpinionHub) April 6, 2025
Kavya Maran angry expression after Travis and Abhishek gets out
— CrickStudd (@CrickStudd) April 6, 2025
Mat khelo 300 ke liye 😂#SRHvsGT #siraj #GTvSRH #kavyamaran #IPL2025 pic.twitter.com/JddNFP11ms
Kavya Maran Really Disappointed With Her Team's Performance VS GT#IPL2025 #SRHvGT #KavyaMaran pic.twitter.com/iWcPvOJabp
— Cric Headlines (@cricheadlines) April 6, 2025
Kavya Maran Really Disappointed With Her Team's Performance VS GT#IPL2025 #SRHvGT #KavyaMaran pic.twitter.com/iWcPvOJabp
— Cric Headlines (@cricheadlines) April 6, 2025
ये भी पढ़ें- IPL 2025: प्लेऑफ का टिकट चाहिए? तो इन 5 खिलाड़ियों को कहो टाटा-बाय बाय!