IPL 2025 SRH vs LSG: लखनऊ सुपरजाइंट्स ने पहले मैच में हार के बाद दमदार वापसी की है. अपने दूसरे मुकाबले में टीम ने हैदराबाद को 5 विकेट रौंद दिया. इस मुकाबले में फ्रेंचाइजी के लिए शार्दुल ठाकुर और निकोलस पूरन जीत के हीरो रहे. सनराइजर्स की बात करें तो टीम उम्मीद के मुताबिक स्कोर खड़ा नहीं कर पाई. टीम के बल्लेबाज तूफानी बल्लेबाजी करने के चक्कर में आउट होते चले गए और 20 ओवरों में 190 रन ही बने. लक्ष्य का पीछा करते हुए पूरन की धमाकेदार पारी के चलते लखनऊ ने 16.1 ओवर में ही जीत हासिल कर ली. सीजन की पहली हार के बाद कप्तान पैट कमिंस ने पिच को लेकर क्या कुछ कहा आइए बताते हैं.
SIX-HITTING MACHINE, NICHOLAS POORAN…!!! 🥶 pic.twitter.com/HRhXv6n14e
---Advertisement---— Johns. (@CricCrazyJohns) March 27, 2025
‘उस दिन से अलग पिच थी’
सनराइजर्स की टीम ने अपना पहला मैच में हैदराबाद में ही खेला था और जीत हासिल की थी. उस मैच में टीम के बल्लेबाजों ने रनों का अंबार लगा दिया था लेकिन लखनऊ के खिलाफ उनके बल्लेबाज चूक गए. हार के बाद पैट कमिंस ने कहा, ‘ये उस दिन से अलग विकेट थी लेकिन हमें तेज गति से रन बनाने थे. उन्होंने काफी अच्छी बल्लेबाजी की. वो दुनिया की सबसे अच्छी विकेट थी और ये दूसरी सबसे अच्छी विकेट.’
Pat Cummins 🗣️we will get a chance pretty quickly, so we need to move on. pic.twitter.com/cXdo5LRB16
---Advertisement---— SunRisers OrangeArmy Official (@srhfansofficial) March 27, 2025
नहीं चली सनराइजर्स की बल्लेबाजी
सनराइजर्स हैदराबाद के बल्लेबाजों ने अपने पहले मैच में राजस्थान के खिलाफ आईपीएल इतिहास का दूसरा सबसे बड़ा स्कोर खड़ा कर दिया था. इस मैच में भी हर किसी को उनकी टीम से यही उम्मीद थी. पिछले मैच के हीरो रहे ईशान किशन एक रन भी नहीं बना पाए. टीम की तरफ से ट्रेविस हेड ने सबसे ज्यादा 28 गेंदों में 47 रनों की पारी खेली.
लखनऊ की तरफ से शार्दुल ठाकुर गेंदबाजी में हीरो रहे. उन्होंने 4 ओवर की गेंदबाजी करते हुए 34 रन देकर 4 विकेट अपने नाम किए. इसी के साथ अब टूर्नामेंट में उनके नाम सबसे ज्यादा विकेट भी हो गए हैं.
ये भी पढ़िए- IPL 2025: निकोलस पूरन ने बदला ऑरेंज कैप का खेल, पर्पल कैप की रेस में आगे निकले शार्दुल ठाकुर