SRH vs LSG: सनराइजर्स हैदराबाद की टीम पिछले कुछ सालों से लगातार चर्चा का विषय रहती है. साल 2024 से पहले खराब प्रदर्शन के कारण इस टीम की बात होती थी और अब आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी करने के लिए होती है. इसके साथ ही सोशल मीडिया पर इस टीम की मालकिन Kavya Maran भी छाई रहती है. लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ जब हैदराबाद की टीम ने खराब प्रदर्शन किया तो वो एक बार फिर से सोशल मीडिया पर छा गईं.
Kavya Maran’s Reaction = Every SRH Fan Right Now! 😬💔
When the wickets fall and the scoreboard stalls, Kavya Maran’s face says it all—pure tension, disbelief, and heartbreak.
SRH fans, we feel you!
📸: JioHotstar#KavyaMaran #SRH #FanEmotions #SRHvLSG #IPL2025 #TATAIPL… pic.twitter.com/mk5RXiTyLm---Advertisement---— হৃদয় হরণ 💫✨ (@thundarrstorm) March 27, 2025
Kavya Maran की हालत हुई खराब
सनराइजर्स हैदराबाद की टीम अपने होम ग्राउंड पर लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ खेल रही थी. जहां पर ऋषभ पंत ने टॉस जीतने के बाद हैदराबाद को बल्लेबाजी के लिए बुलाया. ट्रेविस हेड और अनिकेत वर्मा का छोड़कर हैदराबाद के लिए कोई और बल्लेबाज अच्छी पारी नहीं खेल सका. जिसके कारण ही उनकी टीम 20 ओवरों में 9 विकेट गंवाकर 190 रन बनाए.
लखनऊ की टीम के लिए निकोलस पूरन और मिचेल मार्श ने शानदार बल्लेबाजी करके अपनी टीम को मैच जीता दिया. निकोलस पूरन ने मात्र 26 गेंदो में 70 रनों की पारी खेली. वहीं मिचेल मार्श ने 31 गेंदो में 52 रन बनाए. जिसके कारण ही लखनऊ की टीम ने 5 विकेट से मैच जीत लिया. हार के बाद हैदराबाद टीम की मालकिन Kavya Maran बेहद निराश नजर आई.
Kavya Maran after watching his team playing with the run rate of 10 runs per over. #SRHvLSG pic.twitter.com/Q5dakWx4A3
— 𝗚𝗜𝗠𝗠𝗜 𝗘𝗠𝗜𝗡𝗘𝗡𝗧 🇺🇸 (@GiMMiSaini) March 27, 2025
ये भी पढ़ें: SRH vs LSG: पैट कमिंस ने छक्कों की हैट्रिक जड़कर बनाया बड़ा रिकॉर्ड, धोनी-पूरन के खास क्लब में हुई एंट्री
सोशल मीडिया पर छाईं मारन
जैसे ही हैदराबाद की टीम मुश्किल में नजर आई तो कैमरे की नजर टीम का मालकिन काव्या मारन पर गई. जोकि बहुत ज्यादा नाराज नजर आ रही थी. जिसको देखकर ही सोशल मीडिया पर उनके नाम का ट्रेंड चल गया. मारन को फैंस नेशनल क्रश भी बोलते हैं.
ये भी पढ़ें: IPL 2025: मेगा ऑक्शन में रहे थे अनसोल्ड, वापसी करते ही गेंद के साथ मचा दिया तहलका
Kavya Maran tonight. 🙆🏻♀️ pic.twitter.com/MTAIWGfqtl
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) March 27, 2025
Kavya Maran Fan Boys this is For you 😔 pic.twitter.com/ANSSH3xJa1
— Its_Me_Maxeyyy 💛 (@maxeyyy_tweets) March 27, 2025
Belt treatment needed for all the batsmen of SRH
— Mohit (@Mohittweets13) March 27, 2025
How can u make kavya maran sad 😢😢😡😡 pic.twitter.com/uCCpev2CPh
Kavya maran has more expressions than all bollywood heroines combined 🔥❤️
— Mask 🎭 (@Mr_LoLwa) March 27, 2025
Kavya maran >>heroines pic.twitter.com/IWzfyIQZI7