SRH vs LSG: आईपीएल 2025 का 7वां मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच खेला जा रहा है. जहां पर लखनऊ की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला. जिसके बाद लखनऊ की टीम को अच्छी शुरुआत भी मिली, लेकिन ट्रेविस हेड ने शानदार बल्लेबाजी करके मैच हैदराबाद की तरफ मोड़ दिया. इस मुकाबले में निकोलस पूरन ने ट्रेविस हेड का बेहद आसान सा कैच ड्रॉप कर दिया. जिसके बाद कप्तान ऋषभ पंत गुस्से में नजर आए.
Travis Head Dropped By Nicholas Pooran 🤣#LSGvsSRH#SRHvLSG#ChatGPT pic.twitter.com/scFO1UGiku
---Advertisement---— Aidan Choudhary (@aidan_godara) March 27, 2025
ट्रेविस हेड को पूरन ने छोड़ा कैच
टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी सनराइजर्स हैदराबाद को अच्छी शुरुआत नहीं मिली. अभिषेक शर्मा और ईशान किशन जल्दी पवेलियन लौट गए. जिसके बाद ट्रेविस हेड ने जिम्मेदारी संभाली. पावरप्ले का आखिरी ओवर रवि बिश्नोई फेंकने आए तो उनकी पहली ही गेंद पर हेड ने बड़ा शॉट खेलने का प्रयास किया.
गेंद बहुत देर तक हवा में थी और निकोलस पूरन उसके नीचे भी आ गए. ऐसे में लगने लगा की इस आसान से कैच को पूरन पकड़ लेगें, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. निकोलस पूरन ने बेहद आसान सा कैच छोड़ दिया. जिसके बाद कप्तान ऋषभ पंत भी नाराज नजर आए. हालांकि हेड ज्यादा देर तक खेल नहीं सके और 47 रनों के स्कोर पर पवेलियन लौट गए.
ये भी पढ़ें: न किशन न अय्यर इस खिलाड़ी को मिल सकता है प्रमोशन, BCCI के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से जुड़ी जानिए 5 बड़ी बातें
लखनऊ सुपर जायंट्स के गेंदबाजों ने किया कमबैक
सनराइजर्स हैदराबाद को खराब शुरुआत मिलने के बाद वापसी करने का भी मौका मिला. ट्रेविस हेड ने 28 गेंदो में ही 47 रन बनाए. खबर लिखे जाने तक हैदराबाद की टीम ने 11 ओवर में 3 विकेट गंवाकर 103 रन बना लिया था. इस समय नीतीश कुमार रेड्डी और हेनरिक क्लासेन मैदान पर मौजूद हैं. दोनो ही खिलाड़ियों ने अब मैदान पर कुछ समय बिता लिया है.
ये भी पढ़ें: IPL 2025: ना KKR और ना ही SRH, प्लेऑफ में जगह पक्की करेंगी यह 4 टीमें, इरफान पठान की चौंकाने वाली भविष्यवाणी