IPL 2025: लखनऊ सुपर जायंट्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच सीजन 18 का 7वां मुकाबला खेला गया. जिसमें लखनऊ की टीम ने गेंद और बल्ले दोनों के साथ शानदार प्रदर्शन करके मुकाबला 5 विकेट से जीत लिया. इस मुकाबले के बाद पर्पल और ऑरेंज कैप में बड़ा बदलाव देखने को मिला है. लखनऊ के निकोलस पूरन ने ऑरेंज कैप में बड़ा खेल कर दिया है. वहीं पर्पल कैप की रेस में अब शार्दुल ठाकुर इस नंबर पर पहुंच गए हैं.
Doing what he does best 👏 🔝
Shardul Thakur produces a special bowling spell to help #LSG clinch a BIG win and takes home the Player of the Match award 🫡
Updates ▶ https://t.co/X6vyVEvxwz#TATAIPL | #SRHvLSG | @LucknowIPL | @imShard pic.twitter.com/VDtFcq5zlp---Advertisement---— IndianPremierLeague (@IPL) March 27, 2025
पर्पल कैप की रेस में हुआ बड़ा बदलाव
सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ लखनऊ सुपर जायंट्स शार्दुल ठाकुर ने 4 विकेट अपने नाम किया जिसके कारण ही उन्होंने 2 मैच के 6 ओवर में 6 विकेट अपने नाम कर लिया. इस दौरान ठाकुर 8.83 की औसत से विकेट चटका रहे हैं. नंबर 2 पर फिलहाल चेन्नई सुपर किंग्स नूर अहमद नजर आ रहे हैं. नूर अहमद ने 1 मैच के 4 ओवर में 4 विकेट झटका है. इस दौरान नूर 4.50 की औसत से बल्लेबाजों को पवेलियन भेज रहे हैं.
रेस में नंबर 3 पर भी खली अहमद ही नजर आ रहे हैं. अहमद ने 1 मैच के 4 ओवर में 3 बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई है. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के क्रुनाल पांड्या ने 1 मैच के 4 ओवर में 9.67 की औसत से 3 विकेट चटकाए हैं. रेस में नंबर 5 पर गुजरात टाइटंस के आर साई किशोर नजर आ रहे हैं. जिन्होंने 1 मैच के 4 ओवर में 3 विकेट हासिल किया है.
ये भी पढ़ें: SRH vs LSG: उधर हो रही थी गेंदबाजों की धुनाई, इधर Kavya Maran की हालत हुई खराब, तस्वीरें वायरल
ऑरेंज कैप की रेस में भी हुआ चेंज
लखनऊ सुपर जायंट्स के निकोलस पूरन ने आज 70 रनों की पारी खेली. जिसके कारण ही निकोलस पूरन 2 मैच में 72.50 की औसत 145 रन बना चुके हैं. इस दौरान निकोलस ने 258.93 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की है. इस मुकाबले में 52 रन बनाने वाले मिचेल मार्श नंबर 2 पर नजर आ रहे हैं. मिचेल मार्श 2 मैच में 62 की औसत से 124 रन बनाए हैं. इस दौरान मार्श ने 185.07 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं.
रेस में नंबर 3 पर आज 47 रन बनाने वाले ट्रेविस हेड नजर आ रहे हैं. ट्रेविस हेड ने 2 मैच में 57 की औसत से 114 रन जोड़े हैं. हेड ने इस सीजन में अब तक 193.22 की स्ट्राइक रेट से रन ठोके हैं. नंबर 4 पर मौजूद ईशान किशन ने 2 मैच 106 की औसत से 106 रन जोड़े हैं. गोल्डन डक पर इस मैच में आउट होने वाले किशन का स्ट्राइक रेट 220.83 का रहा है. रेस में नंबर 5 पर मौजूद ध्रुव जुरेल ने अब तक 2 मैच में 51.50 की औसत से 103 रन बनाए हैं.
ये भी पढ़ें: SRH vs LSG: पैट कमिंस ने छक्कों की हैट्रिक जड़कर बनाया बड़ा रिकॉर्ड, धोनी-पूरन के खास क्लब में हुई एंट्री