SRH vs LSG: आईपीएल सीजन 18 के 7वें मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद के सामने लखनऊ सुपर जायंट्स की चुनौती है. जहां पर ऋषभ पंत ने टॉस जीतने के बाद पहले गेंदबाजी करने का फैसला कर लिया. लखनऊ सुपर जायंट्स की अच्छी गेंदबाजी के बाद भी हैदराबाद की टीम ने 20 ओवरों में 9 विकेट गंवाकर 190 रन बनाए. जिसमें कप्तान पैट कमिंस का भी बड़ा योगदान रहा. उन्होंने छक्कों की हैट्रिक लगाकर बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. इसी के साथ उन्होंने महेंद्र सिंह धोनी और निकोलस पूरन के खास क्लब में एंट्री कर ली है.
Ball by ball highlights of pat Cummins greatest 18(4) pic.twitter.com/f2Xn7Xl5cm
---Advertisement---— Paty kumina (@BailsAndBeyond) March 27, 2025
पैट कमिंस ने बनाया बड़ा रिकॉर्ड
सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान 16वें ओवर में बल्लेबाजी करने उतरे जहां पर उन्हें 5वीं गेंद पर स्ट्राइक मिली. जिसके बाद तो शार्दुल ठाकुर के तीसरे ओवर की आखिरी 2 गेंद पर पैट कमिंस ने बैक टू बैक छक्का जड़ दिया. जिसके बाद 17वें ओवर की दूसरी गेंद पर उन्हें आवेश खान के खिलाफ स्ट्राइक मिला तो उन्होंने उस पर भी छक्का जड़ दिया. हालांकि उसकी अगली ही गेंद पर वो बड़ा शॉट खेलने के चक्कर में 18 रन बनाकर पवेलियन लौट गए.
हालांकि उसके पहले ही वो बड़ा रिकॉर्ड बना चुके थे. कमिंस चौथे खिलाड़ी बने हैं, जिन्होंने आईपीएल में पहली 3 गेंदो पर छक्का जड़ा है. इससे पहले सुनील नरेन ने आरसीबी के खिलाफ 2021 में ये कारनामा किया था. इसके अलावा निकोलस पूरन ने हैदराबाद के खिलाफ ही साल 2023 में पहली 3 गेंदो पर छक्का जड़ा था. वहीं दिग्गज महेंद्र सिंह धोनी ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ साल 2024 में हार्दिक पांड्या के खिलाफ यह कारनामा किया था.
ये भी पढ़ें: VIDEO: LSG की फील्डिंग बनी मजाक, जहां 1 नहीं था वहां लुटाए दिए 3 रन, कप्तान पंत का आया ऐसा रिएक्शन
लखनऊ सुपर जायंट्स ने किया शानदार प्रदर्शन
शानदार फॉर्म में चल रही सनराइजर्स हैदराबाद की टीम इस मुकाबले में बल्ले के साथ गहरी छाप नहीं छोड़ सकी. ट्रेविस हेड जहां 47 रन तो वहीं अनिकेत वर्मा ने 36 रन बनाए. लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए शार्दुल ठाकुर ने गेंद से 4 विकेट अपने नाम किया. लक्ष्य का पीछा करने उतरी लखनऊ के लिए निकोलस पूरन ने शानदार पचासा जड़ा. 7 ओवर में 1 विकेट गंवाकर लखनऊ की टीम ने 96 रन बन गए हैं.
ये भी पढ़ें: IPL 2025: मेगा ऑक्शन में रहे थे अनसोल्ड, वापसी करते ही गेंद के साथ मचा दिया तहलका