IPL 2025: लखनऊ सुपरजाइंट्स और सनराइजर्स हैदराबाद के मैच में शार्दुल ठाकुर और निकोलस पूरन ने SRH के लिए जीत की नींव रखी. लखनऊ के कप्तान ऋषभ पंत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया. टीम के गेंदबाजों ने उनके इस फैसले को सही साबित करते हुए सनराइजर्स को शुरुआती ओवरों में झटके दिए. इन झटकों से उभरते हुए टीम ने 20 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान पर 190 रनों का स्कोर बनाया. इसके बाद लक्ष्य का पीछा करने उतरे लखनऊ के बल्लेबाजों ने शुरुआत से ही मैच में चौकों-छक्कों की बारिश कर दी. मिचेल मार्श और निकोलस पूरन ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए अर्धशतक जड़े और टीम को जीत के करीब पहुंचाया. महज 16.1 ओवर में ही टीम ने 5 विकेट खोकर 193 रन बना डाले. इस मैच में कई मोमेंट्स बेहद ही खास रहे जिन्होंने सोशल मीडिया पर जमकर सुर्खियां बटोरीं. आइए आपको भी दिखाते हैं तस्वीरों के जरिए मैच के कुछ अच्छे मोमेंट्स.
शार्दुल मस्त, हैदराबाद पस्त

शार्दुल ठाकुर ने इस मैच के शुरुआती ओवरों में हैदराबाद को झटके देकर कमर तोड़ने का काम किया. उन्होंने इस मैच में 4 ओवर की गेंदबाजी करते हुए 34 रन देकर 4 विकेट हासिल किए.
क्लीन बोल्ड हुए ट्रेविस हेड

लखनऊ के युवा तेज गेंदबाज प्रिंस यादव ने ट्रेविस हेड को क्लीन बोल्ड कर सुर्खियां बटेरीं. हेड इस मैच में टीम को बड़े स्कोर तक नहीं पहुंचा पाए और 28 गेंदों में 47 रन बनाकर आउट हो गए.
युवा अनिकेत ने दिखाया दम

सनराइजर्स की तरफ से युवा बल्लेबाज अनिकेत वर्मा ने अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी से वाहवाही बटोरी. उन्होंने 5 छक्के जड़ते हुए 13 गेंदों में 36 रन बनाए.
पूरन और मार्श का ताबड़तोड़ शो

लक्ष्य का पीछा करने उतरी लखनऊ की तरफ से निकोलस पूरन और मिचेल मार्श ने धमाकेदार अंदाज में बल्लेबाजी की. दोनों ने अर्धशतकीय पारी खेल मैच को एकतरफा कर दिया.
फिनिशर बने अब्दुल समद

पूरन और मार्श के आउट होने के बाद अब्दुल समद ने टीम के लिए फिनिशर की भूमिका निभाई. उन्होंने मैच को जल्द खत्म करते हुए 8 गेंदों में 22 रन ठोंके. इस दौरान उन्होंने 2 चौके और 2 छक्के जड़े.
ये भी पढ़िए- IPL 2025: ऋषभ पंत के प्रदर्शन पर भड़का एंकर, लाइव शो में हुआ गुस्से से लाल, तोड़ डाला टीवी