SRH vs MI: हार के कप्तान पैट कमिंस ने बताया किस मोड़ पर हाथ से निकल गया था मैच
SRH vs MI: टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी हैदराबाद की टीम सिर्फ 143 रन ही बना सकी. 144 रनों के लक्ष्य का पीछा मुंबई इंडियंस की टीम ने 7 विकेट से कर लिया. हर में शर्मनाक हार के बाद पैट कमिंस ने बताया टीम से बार-बार क्या गलती हो रही है.

SRH vs MI: आईपीएल 2025 का 41वां मुकाबला बिल्कुल एकतरफा रहा. घर में खेल रही सनराइजर्स हैदराबाद की टीम को एक और मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा है. टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी हैदराबाद की टीम सिर्फ 143 रन ही बना सकी. 144 रनों के लक्ष्य का पीछा मुंबई इंडियंस की टीम ने 7 विकेट से कर लिया. हर में शर्मनाक हार के बाद पैट कमिंस ने बताया टीम से बार-बार क्या गलती हो रही है.
4️⃣th consecutive win for the @mipaltan 👌
They make it 2️⃣ in 2️⃣ against #SRH this season 👏
Scorecard ▶ https://t.co/nZaVdtwDtv #TATAIPL | #SRHvMI pic.twitter.com/wZMMQnOEi0---Advertisement---— IndianPremierLeague (@IPL) April 23, 2025
पैट कमिंस ने बताया क्या हुई गलती
सनराइजर्स हैदराबाद की टीम घरेलू मैदान पर लगातार हार रही है. जिसके बारे में बात करते हुए पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन सेरेमनी में हैदराबाद के कप्तान पैट कमिंस ने कहा, ‘अभिनव और क्लासेन ने हमें अच्छा स्कोर दिया, लेकिन हम इस पारी को आगे नहीं बढ़ा पाए. हमें एक ऐसे खिलाड़ी की जरूरत थी जो पारी को सही से संभाल सके. आपको यहां अपनी पारी बनानी होगी, अगर आप कुछ गेंदों का सामना करते हैं तो आप पकड़ बना सकते हैं. हमारे पहले गेम में जहां हमने 280 के आसपास स्कोर बनाया और फिर उसी सतह पर हम हार गए. ये अंतर देखने वाला है.’
ये भी पढ़ें: SRH vs MI: रोहित शर्मा ने रचा इतिहास, हैदराबाद के खिलाफ बनाए 2 बड़े रिकॉर्ड
वापसी का प्लान बनाएंगे कप्तान कमिंस
हैदराबाद की टीम को अब आने वाले कुछ मैच बाहर जाकर खेलने हैं. ऐसे में इस टीम के लिए अब मुश्किलें और ज्यादा बढ़ने वाली हैं. जिसके बारे में बात करते हुए पैट कमिंस ने कहा, ‘टी20 में, मार्जिन भी बहुत कम होता है, आपको दिए गए दिन पर अच्छा प्रदर्शन करना होता है. हमारे पास अब कुछ बाहरी मैदानों वाले मैच हैं, वहां हर विकेट का जल्द से जल्द आकलन करने के बारे में सोचना होगा. आने वाले मैचों में हम पूरी ताकत से आक्रमण करेंगे, थोड़ा समय हम अपने विकल्पों पर विचार करेंगे.’
ये भी पढ़ें: IPL 2025: MI की जीत ने बदल डाला पूरा प्वाइंट्स टेबल, इन टीमों के लिए बढ़ाई मुसीबत