IPL 2025, SRH vs MI: आईपीएल 2025 में 23 अप्रैल यानी आज मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच मुकाबला होना है. इस से पहले एक बड़ा फैसला लिया गया है. मुकाबले में खिलाड़ी और अंपायर पहलगाम आतंकी हमले में मागे गए लोगों को श्रद्धांजलि देने के लिए काली पट्टी बांधकर मैदान पर उतरेंगे. बीसीसीआई ने फैसला किया है कि मैच शुरू होने से पहले एक मिनट का मौन धारण रखा जाएगा. इतना ही नहीं इस मैच में 2 चीजें भी नहीं होगी. मैदान पर ना आतिशबाजी होगी और ना ही चियरलीडर्स नजर आएंगी.
दरअसल, जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले ने देश को झकझोर करके रख दिया है. मंगलवार दोपहर हुए आतंकवादी हमले में 27 लोगों की मौत हो गई. पहलगाम की बैसरन घाटी में मंगलवार दोपहर 2.45 बजे हुए इस हमले में 20 से ज्यादा लोग घायल हैं. इस घटना के बाद क्रिकेट जगत गुस्से में है. विराट कोहली, गौतम गंभीर, युवराज सिंह समेत कई खिलाड़ियों ने घटना की कड़ी निंदा की है.
#WATCH | Union Home Minister Amit Shah pays tributes to the victims of the Pahalgam terror attack, in Srinagar, J&K pic.twitter.com/tPRSj4ewUg
— ANI (@ANI) April 23, 2025
पुलवामा के बाद सबसे बड़ा हमला
बताया जा रहा है कि जम्मू-कश्मीर में 14 फरवरी 2019 को हुए पुलवामा अटैक के बाद ये सबसे बड़ा आतंकी हमला है. पुलवामा में CRPF के काफिले पर फिदायीन हमला हुआ था, उस वक्त हमारे 40 जवान शहीद हुए थे, उसकी जिम्मेदारी जैश-ए-मोहम्मद ने ली थी, जबकि पहलगाम में हुए इस हमले की जिम्मेदारी लश्कर-ए-तैयबा के विंग द रजिस्टेंस फ्रंट यानी TRF ने ली है.
नाम पूछा, कलमा पढ़वाया फिर गोली मार दी
मीडिया में चल ही खबरों में कहा जा रहा है कि आतंकवादियों ने पर्यटकों को गोली मारने से पहले उनका नाम पूछा और कलमा भी पढ़वाया. नाम पूछने के बाद आतंकियों ने गोलियां बरसा दीं और खूनी खेल खेला. इस हमले में मारे गए लोगों में UP, गुजरात, महाराष्ट्र, कर्नाटक, तमिलनाडु और ओडिशा के पर्यटक हैं. नेपाल और UAE के एक-एक टूरिस्ट और 2 स्थानीय लोगों के मारे जाने की भी खबर है.
🚨 NO FIREWORKS, CHEERLEADERS. 🚨
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) April 23, 2025
– Players of MI and SRH and umpires will be wearing black armbands tonight.
– A one minute silence will be observed.
– No fireworks, cheerleaders tonight. (Vipul Kashyap/ANI). pic.twitter.com/Ra0m7l92ir
ये भी पढ़ें: ‘इस क्रूरता के लिए…’, पहलगाम आंतकी हमले पर विराट कोहली का फूटा गुस्सा, मांगा न्याय
ये भी पढ़ें: ‘कीमत चुकानी पड़ेगी, भारत हमला करेगा’, पहलगाम आतंकी हमले पर गौतम गंभीर ने लिखा ये भावुक पोस्ट