मुंबई इंडियंस की टीम ने सीजन 18 का 5वां और लगातार चौथा मुकाबला जीत लिया है. वहीं हैदराबाद की टीम सीजन में छठा मुकाबला हार गई है. जिसके साथ ही उनपर टूर्नामेंट से बाहर होने का खतरा मंडराने लगा है.
IPL 2025, SRH vs MI Highlights: सीजन 18 का 41वां मुकाबला राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में सनराइजर्स हैदराबाद और मुंबई इंडियंस के बीच खेला गया. मुंबई इंडियंस की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का अहम फैसला किया था. पहले बल्लेबाजी करते हुए सनराइजर्स हैदराबाद की टीम 20 ओवरों में 8 विकेट गंवाकर 143 रन बनाए थे. विकेटकीपर बल्लेबाज हेनरिक क्लासेन ने 71 रनों की शानदार पारी खेली, तो वहीं अभिनव मनोहर ने भी अंत में 43 रन जोड़े थे.
मुंबई इंडियंस के लिए ट्रेंट बोल्ट ने 4 विकेट लिए तो वहीं दीपक चाहर ने भी 2 विकेट झटके थे. लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई इंडियंस ने 7 विकेट से मुकाबला जीत लिया. सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने 70 रन तो वहीं सूर्यकुमार यादव ने नाबाद 40 रन बनाए. सनराइजर्स हैदराबाद के गेंदबाज पूरी तरह से मुकाबले में बेबस नजर आए. इस हार के साथ ही पैट कमिंस की टीम अब प्लेऑफ की रेस से बाहर होने के कगार पर पहुंच गई है.
मुंबई इंडियंस ने अपना तीसरा विकेट 130 रनों के स्कोर पर गंवाया है. सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा 70 रन बनाकर ईशान मलिंगा की गेंद पर आउट हुए.
आईपीएल 2025 के शुरुआत में खराब फॉर्म से गुजर रहे रोहित शर्मा अब लय में नजर आ रहे हैं. चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ नाबाद 76 रन बनाने के बाद अब सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ भी अर्धशतक जड़ दिया है.
मुंबई इंडियंस की टीम ने 77 रनों के स्कोर पर अपना दूसरा विकेट गंवा दिया है. विल जैक्स 22 रन बनाकर जीशान अंसारी का शिकार बने हैं.
मुंबई इंडियंस की टीम ने पावरप्ले को अपने नाम कर लिया है. 6 ओवर के बाद मुंबई की टीम ने 1 विकेट गंवाकर 56 रन बना लिए हैं. क्रीज पर इस समय रोहित शर्मा और विल जैक्स टिके हुए हैं.
मुंबई इंडियंस की टीम ने दूसरे ओवर में ही अपना पहला विकेट गंवा दिया है. रयान रिकेल्टन 11 रन बनाकर जयदेव उनादकट का शिकार बने
सनराइजर्स हैदराबाद के 143 रनों के जवाब में अब मुंबई इंडियंस टीम ने पारी की शुरुआत कर दी है. रोहित शर्मा और रयान रिकेल्टन इस समय क्रीज पर मौजूद हैं.
सनराइजर्स हैदराबाद ने 20 ओवरों में 8 विकेट गंवाकर 143 रन बनाए हैं. हेनरिक क्लासेन ने 71 रन बनाए वहीं अभिनव मनोहर ने भी उनका साथ दिया.
सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने आखिरी ओवर में अपना सातवां विकेट गंवा दिया है. अभिनव मनोहर 43 रन बनाकर ट्रेंट बोल्ट का शिकार बने.
सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने छठा विकेट गंवा दिया है. हेनरिक क्लासेन 71 रन बनाकर जसप्रीत बुमराह का शिकार बने.
सनराइजर्स हैदराबाद की टीम लगातार विकेटों से उबर चुकी है. 14 ओवर खत्म होने के बाद सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने 5 विकेट गंवाकर 81 रन बना लिए हैं. हेनरिक क्लासेन 45 रन बनाकर खेल रहे हैं.
सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने सिर्फ 35 रनों पर ही 5 विकेट गंवा दिया है. अनिकेत वर्मा 12 रन बनाकर कप्तान हार्दिक पांड्या का शिकार बने.
टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने सिर्फ 13 रनों पर ही 4 विकेट गंवा दिए हैं. नीतीश कुमार रेड्डी सिर्फ 2 रन बनाकर ही पवेलियन लौट गए.
सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने पारी के चौथे ओवर में ही तीसरा विकेट गंवा दिया. सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा सिर्फ 8 रन बनाकर पवेलियन लौट गए.
पारी के तीसरे ओवर में ही सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने अपना दूसरा विकेट गंवा दिया है. ईशान किशन सिर्फ 1 रन बनाकर दीपक चाहर का शिकार बने.
सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने दूसरे ही ओवर में सलामी बल्लेबाज ट्रेविस हेड का विकेट जीरो के स्कोर पर गंवा दिया है. ट्रेंट बोल्ट ने हैदराबाद को पहला झटका दिया.
मुंबई इंडियंस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था. अब सनराइजर्स हैदराबाद टीम की पारी शुरु हो गई है. ट्रेविस हेड और अभिषेक शर्मा क्रीज पर नजर आ रहे हैं.
सनराइजर्स हैदराबाद इम्पैक्ट प्लेयर: अभिनव मनोहर, सचिन बेबी, राहुल चाहर, वियान मुल्डर, मोहम्मद शमी.
मुंबई इंडियंस इम्पैक्ट प्लेयर: रोहित शर्मा, कॉर्बिन बॉश, राज बावा, सत्यनारायण राजू, रॉबिन मिंज.
सनराइजर्स हैदराबाद: अभिषेक शर्मा, ट्रेविस हेड, ईशान किशन, नीतीश कुमार रेड्डी, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अनिकेत वर्मा, पैट कमिंस (कप्तान), हर्षल पटेल, जयदेव उनादकट, जीशान अंसारी, ईशान मलिंगा.
मुंबई इंडियंस: रयान रिकेलटन (विकेटकीपर), विल जैक्स, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या (कप्तान), नमन धीर, मिशेल सेंटनर, दीपक चाहर, ट्रेंट बोल्ट, जसप्रीत बुमराह, विग्नेश पुथुर.
मुंबई इंडियंस की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. दोनों ही टीमों ने अपने प्लेइंग 11 में 1-1 बदलाव किया है.