IPL 2025: 23 अप्रैल को इस सीजन का 41वां मैच सनराइजर्स हैदराबाद और मुंबई इंडियंस के बीच खेला जाएगा. ये मुकाबला हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा. पिछली बार वानखेड़े में दोनों टीमों के बीच भिड़ंत देखने को मिली थी, जिसमें मुंबई ने बाजी मारी थी. फिलहाल मुंबई की टीम ने फॉर्म में वापसी कर ली है और लगातार 3 मुकाबले जीतने के बाद ये मैच खेलने उतरेगी. दूसरी तरफ हैदराबाद ने अपने पिछले तीनों मुकाबले गवाए हैं. टीम अपने घरेलू मैदान पर वापसी की हर कोशिश करती हुई दिखाई देगी. तो चलिए जानते हैं कि इस मैच की पिच रिपोर्ट क्या कहती है.
One sleep away, and then we meet again, #OrangeArmy 🫶🧡#PlayWithFire | #SRHvMI | #TATAIPL2025 pic.twitter.com/Ji26QMnpRh
---Advertisement---— SunRisers Hyderabad (@SunRisers) April 22, 2025
गेंदबाजों की जमकर होगी धुनाई?
हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम की पिच बल्लेबाजों के लिए अच्छी मानी जाती है. इस पिच पर बल्लेबाज जमकर रनों की बारिश करते हैं और लगातार चौकों छक्कों की बरसात होती है. पारी के शुरुआती ओवरों में तेज गेंदबाजों के लिए मदद जरूर होती है लेकिन स्पिन गेंदबाज यहां बचते हुए नजर आते हैं. मुंबई के खिलाफ मैच में हैदराबाद के बल्लेबाज ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर रनों का अंबार लगा सकते हैं.
दोनों टीमों के हेड टू हेड मुकाबले
दोनों टीमों के बीच अभी तक 24 मुकाबले खेले गए हैं जिसमें मुंबई का पलड़ा भारी रहा है. 14 मैचों में एमआई ने जीत दर्ज की है तो वहीं 10 बार हैदराबाद ने बाजी मारी है. बीत दो सीजन से मुंबई का बोलबाला कुछ ज्यादा ही देखने को मिला है. टीम ने 5 में से 4 मैचों में जीत हासिल की है.
Mumbai Indians took 7 balls to score the last two runs against Sunrisers Hyderabad.
— CricTracker (@Cricketracker) April 17, 2025
SRH manages to avoid finishing at the bottom by a narrow margin. CSK 👀
📸: JioStar pic.twitter.com/FKqWd7giIH
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11
सनराइजर्स हैदराबाद: अभिषेक शर्मा, ट्रेविस हेड, ईशान किशन, नीतीश कुमार रेड्डी, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अनिकेत वर्मा, पैट कमिंस (कप्तान), हर्षल पटेल, मोहम्मद शमी, जीशान अंसारी, ईशान मलिंगा.
इम्पैक्ट प्लेयर – राहुल चाहर
मुंबई इंडियंस: रयान रिकेल्टन (विकेटकीपर), रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव, विल जैक्स, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या (कप्तान), नमन धीर, मिचेल सेंटनर, दीपक चाहर, ट्रेंट बोल्ट, जसप्रीत बुमराह.
इम्पैक्ट प्लेयर – अश्विनी कुमार
ये भी पढ़िए- फिक्सिंग विवाद के बाद राजस्थान रॉयल्स को लगा एक और करारा झटका, संजू सैमसन की फिटनेट पर आया अपडेट