SRH vs MI: राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में सनराइजर्स हैदराबाद के सामने मुंबई इंडियंस टीम की चुनौती है. जहां पर हार्दिक पांड्या ने टॉस जीतकर हैदराबाद को पहले बल्लेबाजी करने के लिए बुलाया. पैट कमिंस की टीम 20 ओवरों में सिर्फ 143 रन ही बना सकी. इसके जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी मुंबई इंडियंस के लिए सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने शानदार बल्लेबाजी की. इसी के साथ हिटमैन ने 2 बड़े रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया है.
STAR SPORTS POSTER FOR ROHIT SHARMA 💙 pic.twitter.com/HOSGK0M94Z
---Advertisement---— Johns. (@CricCrazyJohns) April 23, 2025
रोहित शर्मा ने रच दिया इतिहास
मुकाबले में सलामी बल्लेबाज करने उतरे रोहित शर्मा ने टी20 फॉर्मेट में 12 हजार रन पूरे कर लिए हैं. वो ऐसा करने वाले दूसरे भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं. उनसे पहले किंग विराट कोहली ने टी20 फॉर्मेट में 13 हजार रन बनाए हैं. 12 हजार रनों के अलावा रोहित ने एक और बड़ा रिकॉर्ड दर्ज कर लिया है. हिटमैन ने मुंबई इंडियंस टीम के लिए सबसे ज्यादा छक्के जड़े हैं. शुरुआती मैचों में फेल होने के बाद अब हिटमैन ने फॉर्म में वापसी कर ली है. लगातार दूसरे मुकाबले में रोहित शर्मा के बल्ले से बड़ी पारी देखने को मिल रही है.
ROHIT SHARMA HAS MOST SIXES FOR MUMBAI INDIANS IN IPL HISTORY 💪 pic.twitter.com/HGy8ow5UvY
---Advertisement---— Johns. (@CricCrazyJohns) April 23, 2025
ये भी पढ़ें: IPL 2025: जसप्रीत बुमराह ने अपने नाम किया बड़ा रिकॉर्ड, इस मामले में की लसिथ मलिंगा की बराबरी
हैदराबाद में गरजा हिटमैन का बल्ला
चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ रोहित शर्मा ने नाबाद 76 रनों की पारी खेली थी. इससे पहले उन्होंने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ भी 26 रन बनाए थे. आज के मुकाबले में खबर लिखे जाने तक रोहित शर्मा 37 गेंदो में 50 रन बनाकर खेल रहे हैं. इस दौरान उन्होंने 4 चौके और 3 छक्के जड़े हैं. हैदराबाद के मैदान पर वैसे तो रनों का अंबार देखने को मिलता है, लेकिन इस पिच पर रन बनाना बहुत ज्यादा आसान नहीं है. जिसके कारण ही बल्लेबाजों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
ये भी पढ़ें: RCB vs RR: राजस्थान रॉयल्स को खलेगी स्टार खिलाड़ी की कमी, पाटीदार अपने खिलाड़ियों पर जताएंगे भरोसा