SRH vs PBKS: सनराइजर्स हैदराबाद की टीम लगातार 4 मुकाबले हारकर बेहद परेशानी में नजर आ रही था. पंजाब किंग्स के खिलाफ घरेलू मैदान पर हैदराबाद की टीम ने 245 रन बनवा दिए थे. ऐसे में बड़े लक्ष्य का पीछा करते हुए सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने शानदार बल्लेबाजी करके एक बना रिकॉर्ड बना दिया. गगनचुंबी छक्के जड़कर अभिषेक ने धमाकेदार शतक बना दिया. जिसके साथ ही हैदराबाद की टीम मैच में आगे निकल गई.
𝘼 𝙣𝙤𝙩𝙚-𝙬𝙤𝙧𝙩𝙝𝙮 𝙏𝙊𝙉 💯
A stunning maiden #TATAIPL century from Abhishek Sharma keeps #SRH on 🔝 in this chase 💪
Updates ▶ https://t.co/RTe7RlXDRq#TATAIPL | #SRHvPBKS | @SunRisers pic.twitter.com/ANgdm1n86w---Advertisement---— IndianPremierLeague (@IPL) April 12, 2025
अभिषेक शर्मा ने की रिकॉर्ड्स की बारिश
बड़े लक्ष्य का पीछा करने उतरी सनराइजर्स हैदराबाद के लिए अभिषेक शर्मा ने मात्र 40 गेंदो में ही शतक रच दिया. जिसके साथ ही वो आईपीएल इतिहास में 5वां सबसे तेज शतक जड़ दिया है. इस मुकाबले में अभिषेक शर्मा ने 106 मीटर का छक्का जड़ा. जोकि इस सीजन का सबसे लंबा छक्का है. सीजन 18 में अब तक अभिषेक शर्मा का बल्ला नहीं चला था.
इस पारी के साथ ही अभिषेक शर्मा ने फॉर्म में भी वापसी कर ली है. अभिषेक शर्मा सनराइजर्स हैदराबाद के लिए आईपीएल में सबसे बड़ी पारी खेलने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. अभिषेक शर्मा ने सिर्फ 55 गेंदो में 141 रन बनाए थे. जिसमें 14 चौके और 10 छक्के भी शामिल थे. अभिषेक ने अपने आईपीएल करियर का पहला शतक जड़ा है. इस मुकाबले में अभिषेक शर्मा और ट्रेविस हेड के बीच 171 रनों की शानदार साझेदारी भी है.
आईपीएल में SRH के लिए सबसे बड़ी ओपनिंग साझेदारी
185 – जॉनी बेयरस्टो, डेविड वॉर्नर बनाम आरसीबी, 2019
171 – अभिषेक शर्मा, ट्रेविस हेड बनाम पीबीकेएस, 2025
167 – अभिषेक शर्मा, ट्रेविस हेड बनाम एलएसजी, 2024
160 – जॉनी बेयरस्टो, डेविड वॉर्नर बनाम पीबीकेएस, 2020
ये भी पढ़ें: IPL 2025: हैदराबाद में प्रियांश आर्या ने मचाया हाहाकार, शमी-कमिंस की जमकर हुई पिटाई
आईपीएल में सबसे तेज शतक (गेंदों के हिसाब से)
30 – क्रिस गेल (आरसीबी) बनाम पीडब्ल्यूआई, बेंगलुरु, 2013
37 – यूसुफ पठान (आरआर) बनाम एमआई, मुंबई बीएस, 2010
38 – डेविड मिलर (पंजाब किंग्स) बनाम आरसीबी, मोहाली, 2013
39 – ट्रेविस हेड (एसआरएच) बनाम आरसीबी, बेंगलुरु, 2024
39 – प्रियांश आर्या (पीबीकेएस) बनाम सीएसके, मुल्लापुर, 2025
40 – अभिषेक शर्मा (एसआरएच) बनाम पीबीकेएस, हैदराबाद, 2025*
ये भी पढ़ें: SRH vs PBKS: मोहम्मद शमी ने रचा शर्मनाक इतिहास, ऐसा करने वाले बने पहले भारतीय