SRH vs PBKS: आईपीएल 2025 के 27वां मुकाबला हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है. जहां पर गेंदबाजों के लिए करने को कुछ भी नहीं है. इस मुकाबले में पंजाब किंग्स के बल्लेबाजों ने रनों की बारिश कर दी. पंजाब किंग्स की पारी के आखिरी ओवर में मार्कस स्टोइनिस ने मोहम्मद शमी के खिलाफ छक्कों की बारिश कर दी. जिसके कारण ही शमी के नाम बेहद शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हो गया.
FOUR CONSECUTIVE SIXES BY STOINIS AGAINST SHAMI 🥶 pic.twitter.com/lLLjxF47oy
---Advertisement---— Johns. (@CricCrazyJohns) April 12, 2025
मोहम्मद शमी के नाम दर्ज हुआ शर्मनाक रिकॉर्ड
तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने पंजाब किंग्स के खिलाफ 4 ओवरों में 75 रन लुटा दिए. इसके अलावा मैच में उन्हें एक भी विकेट नहीं मिला. शमी ने तीसरे और 20वें ओवर में क्रमशः 23 और 27 रन लुटाए. जिसके कारण ही पंजाब किंग्स की टीम 20 ओवरों में 6 विकेट गंवाकर 245 रन बनाए हैं. शमी आईपीएल इतिहास में सबसे महंगा स्पेल फेंकने वाले भारतीय गेंदबाज बन गए हैं. ओवरऑल शमी दूसरे नंबर पर हैं.
इस लिस्ट में पहले नंबर पर जोफ्रा आर्चर हैं. जिन्होंने हैदराबाद के खिलाफ 4 ओवर में 76 रन दिए थे. आईपीएल 2025 में मोहम्मद शमी ने 6 मैच खेले हैं, जिसमें वो सिर्फ 5 विकेट ही हासिल कर सके हैं. जिस अंदाज में शमी खेल रहे हैं, उससे उन्हें जल्द ही प्लेइंग 11 से बाहर भी किया जा सकता है. हालांकि इतनी पिटाई होने के बाद भी सनराइजर्स हैदराबाद की टीम मुकाबले में आगे नजर आ रही है.
ये भी पढ़ें: PSL 2025: बाबर आजम का फ्लॉप शो, आमिर और अबरार ने बरपाया कहर, पेशावर को मिली शर्मनाक हार
आईपीएल इतिहास में सबसे महंगे गेंदबाजी स्पेल
0/76 – जोफ़्रा आर्चर (RR) बनाम SRH, हैदराबाद, 2025
0/75 – मोहम्मद शमी (SRH) बनाम PBKS, हैदराबाद, 2025*
0/73 – मोहित शर्मा (GT) बनाम DC, दिल्ली, 2024
0/70 – बेसिल थम्पी (SRH) बनाम RCB, बेंगलुरु, 2018
0/69 – यश दयाल (GT) बनाम KKR, अहमदाबाद, 2023
ये भी पढ़ें: IPL 2025: लगातार 5 हार के बाद भी प्लेऑफ में एंट्री कर सकती है CSK! जानिए क्या है समीकरण?