SRH vs PBKS: IPL 2025 का 27वां मुकाबला राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम हैदराबाद में खेला जाएगा. जहां पर सनराइजर्स हैदराबाद के सामने मजबूत पंजाब किंग्स टीम की चुनौती होगी. सनराइजर्स हैदराबाद की टीम जहां लगातार 4 मैच हारकर आ रही है. वहीं पंजाब किंग्स की टीम जीत कर इस मैच में उतरेगी. दोनों टीमों में हालांकि कई मैच विनर खिलाड़ी नजर आ रहे हैं. जिसके कारण ही मुकाबला बेहद रोमांचक होने की पूरी उम्मीद है.
See you tomorrow, #OrangeArmy 💪🧡#PlayWithFire | #SRHvPBKS | #TATAIPL2025 pic.twitter.com/rjNkyXSVqZ
---Advertisement---— SunRisers Hyderabad (@SunRisers) April 11, 2025
पैट कमिंस और श्रेयस की जीत पर होगी नजर
हैदराबाद की टीम ने अब तक टूर्नामेंट में 5 मैच खेले हैं. जिसमें उनकी टीम को 1 मैच में ही जीत मिली है. जबकि 4 मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है. इस मुकाबले में पैट कमिंस 2 बदलाव कर सकते हैं. मेंडिस की जगह एडम जंपा को मौका दिया जा सकता है. वहीं जयदेव उनादकट की जगह अभिनव मनोहर की प्लेइंग 11 में वापसी हो सकती है. वहीं पंजाब किंग्स टीम की बात करें तो उन्होंने 4 मैच में से 3 मुकाबले जीते हैं. श्रेयस अय्यर की टीम हालांकि पिछले मुकाबले वाली टीम के साथ ही मैदान पर उतर सकती है.
ये भी पढ़ें: IPL 2025: CSK की कमान संभालते ही धोनी ने रचा इतिहास, तोड़ना होगा नामुमकिन
दोनों टीमों के बीच संभावित प्लेइंग 11
सनराइजर्स हैदराबाद: अभिषेक शर्मा, ट्रेविस हेड, ईशान किशन, नीतीश कुमार रेड्डी, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अनिकेत वर्मा, अभिनव मनोहर, पैट कमिंस (कप्तान), मोहम्मद शमी, जीशान अंसारी, एडम जंपा.
इम्पैक्ट प्लेयर – सिमरजीत सिंह.
पंजाब किंग्स : प्रियांश आर्य, प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर (कप्तान), मार्कस स्टोइनिस, नेहाल वढेरा, ग्लेन मैक्सवेल, शशांक सिंह, मार्को यानसन, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, लॉकी फर्ग्यूसन.
इम्पैक्ट प्लेयर – यश ठाकुर.
ये भी पढ़ें: SRH vs PBKS Dream Team: इन 11 प्लेयर्स पर लगाएंगे दांव, ये कप्तान बना सकते हैं आपको करोड़पति!