IPL 2025: चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ शतक जड़ने के बाद प्रियांश आर्या का नाम फैंस के बीच जाना पहचाना हो गया. इस युवा खिलाड़ी पर सभी की नजरें टिकी हुई हैं. सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ भी इस युवा खिलाड़ी ने अपने बल्ले से धमाल मचा दिया. पैट कमिंस और मोहम्मद शमी जैसे इंटरनेशनल लेवल के सुपरस्टार गेंदबाजों की आर्या ने जमकर पिटाई कर दी. जिसके कारण ही इस खिलाड़ी का कद लगातार बढ़ रहा है.
PRIYANSH ARYA SMASHING PAT CUMMINS…!!! 🤯 pic.twitter.com/cRjlsGWJWS
---Advertisement---— Johns. (@CricCrazyJohns) April 12, 2025
प्रियांश आर्या का फिर चला जादू
सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ सलामी बल्लेबाजी करने उतरे प्रियांश आर्या ने मात्र 13 गेंदो में ही 36 रनों की पारी खेली. जिसमें 2 चौके और 4 छक्के शामिल थे. इस दौरान आर्या का स्ट्राइक रेट 276.92 का रहा है. आर्या का प्रभसिमरन सिंह ने भी बहुत अच्छे से साथ दिया. जिसके कारण ही पंजाब की टीम ने मात्र 3 ओवरों में ही 50 रन बना डाले. इसके अलावा पावरप्ले में ही 89 रन बन गए. सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ ये किसी भी टीम का सबसे बड़ा पावरप्ले स्कोर है. आर्या बड़े-बड़े छक्के जड़कर बता रहे हैं, वो अब इंटरनेशनल लेवल पर खेलने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं.
ये भी पढ़ें: RR vs RCB: जीत की राह पर लौटने उतरेगी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु, संजू सैमसन पर होगी सभी की निगाहें
लगातार रनों की बारिश कर रहे हैं आर्या
पंजाब किंग्स की टीम ने अब तक आईपीएल 2025 में 5 मैच ही खेले हैं. आर्या ने इन 5 मैचों में 3 बार अपनी टीम को शानदार शुरुआत दिलाई है. आज से पहले चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ उन्होंने 103 रनों की पारी खेली थी. उससे भी पहले गुजरात टाइटंस के खिलाफ भी अहम 47 रन बनाए थे. प्रियांश पहली ही गेंद से बड़ा शॉट खेलते हुए नजर आते हैं, जिसके कारण ही उनके खिलाफ सभी गेंदबाज दबाव में नजर आते हैं. आर्या ने दिल्ली प्रीमियर लीग की फॉर्म को आईपीएल में भी जारी रखा है.
ये भी पढ़ें: LSG vs GT: पिछले 9 मैच में जड़े 6 अर्धशतक, निकोलस पूरन ने आईपीएल में किया एक और बड़ा कारनामा