ईशान किशन का बड़ा धमाका, 10 साल के IPL करियर में पहली बार किया ऐसा
RCB vs SRH: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ सनराइजर्स हैदराबाद के ईशान किशन ने नाबाद 94 रनों की तूफानी पारी खेली और टीम की जीत में बड़ी भूमिका निभाई. उनकी इस शानदार पार के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड से नवाजा गया.
RCB vs SRH, Ishan Kishan: लखनऊ के इकाना स्टेडियम में शुक्रवार को आईपीएल 2025 का 65वां मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला गया. इस मैच में प्लेऑफ से बाहर हो चुकी हैदराबाद की टीम ने आरसीबी को 42 रनों से हराया.
SRH की इस जीत के हीरो ईशान किशन रहे, जिन्होंने 48 गेंदों पर नाबाद 94 रनों की तूफानी खेली. अपनी पारी में उन्होंने 7 चौके और 5 गंगनचुंबी छक्के जड़े. उनकी इस पारी के दम पर हैदराबाद की टीम ने 20 ओवर में 231/6 का स्कोर खड़ा किया. ईशान की इस शानदार पारी के लिए ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ चुना गया. इसी के साथ ईशान ने वो कर दिखाया, जो उनके 10 साल के आईपीएल करियर पहले कभी नहीं हुआ.
ईशान किशन के IPL करियर में पहली बार हुआ ऐसा
ईशान किशन ने साल 2016 में गुजरात लायंस के लिए अपना आईपीएल डेब्यू किया था. इसके बाद उन्होंने 2018 से 2024 तक मुंबई इंडियंस के लिए खेला, लेकिन कभी एक सीजन में 2 बार प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड नहीं जीता था. हालांकि, इस बार ईशान ने ऐसा कर दिखाया है. इससे पहले ईशान किशन राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मुकाबले में प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए थे. उस मैच में ईशान ने धमाकेदार शतक जड़ा था और नाबाद 106 रनों की पारी खेली थी.
Composed. Classy. Clutch 🧡
Ishan Kishan's gem of a knock gets him a Player of the Match award! 🫡
Scorecard ▶ https://t.co/sJ6dOP9ung#TATAIPL | #RCBvSRH | @SunRisers | @ishankishan51 pic.twitter.com/LW8sSxgoHe---Advertisement---— IndianPremierLeague (@IPL) May 23, 2025
ईशान ने फिर पार किया 300 का आंकड़ा
आईपीएल 2025 में ईशान किशन ने सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेले 13 मैचों में एक शतक के साथ 325 रन बनाए हैं. इस दौरान उनका औसत 36.11 और स्ट्राइक रेट 153.30 का रहा. ईशान किशन पिछले चार सीजन से IPL में 300 रन का आंकड़ा पार करते हुए आ रहे हैं. बता दें कि, आईपीएल 2025 से पहले मुंबई इंडियंस ने ईशान किशन को रिलीज कर दिया था. इसके बाद मेगा ऑक्शन में सनराइजर्स हैदराबाद ने उन्हें 11.25 करोड़ रुपये की मोटी रकम पर खरीदा था.
ऐसा रहा मैच का हाल
मैच की बात करें तो, ईशान किशन की नाबाद 94 रन की तूफानी पारी के बदौलत सनराइजर्स हैदराबाद ने पहले बैटिंग करते हुए 6 विकेट पर 231 रनों का का विशाल स्कोर खड़ा किया. जवाब में विराट कोहली (43 रन) और फिल सॉल्ट (62 रन) ने RCB को अच्छी शुरुआत दिलाई, लेकिन मिडल ऑर्डर में बल्लेबाजी फ्लॉप रही. टीम के आखिरी 6 बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी पार नहीं कर सके और आरसीबी 189 रन पर ही ढेर हो गई.
We gave it all but it wasn’t enough. 💔
— Royal Challengers Bengaluru (@RCBTweets) May 23, 2025
We’ll go back to the drawing board and return stronger on Monday! 💪 pic.twitter.com/dNk41BsdTv
ये भी पढ़ें- ‘मैच हारना अच्छा…’, SRH से बुरी तरह हारने के बाद RCB के कप्तान ने दिया चौंकाने वाला बयान