IPL 2025: सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेले गए मैच में राजस्थान की बल्लेबाजी के दौरान एसआरएच के अभिवन मनोहर ने यशस्वी जायसवाल का खतरनाक कैच पकड़ा. ये कैच इतना खतरनाक था कि जायसवाल देखते रह गए. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
राजस्थान की पारी का आगाज करने के लिए यशस्वी जायसवाल और संजू सैमसन आए थे. दूसरे ओवर की तीसरी गेंद पर जायसवाल गेंद को हिट किया और सामने खड़े अभिनव मनोहर ने हवा में उछलकर कैच को पकड़ लिया. इस दौरान जायसवाल क्रीज पर खड़े होकर अभिनव को देखते रह गए.
WHAT S STUNNER CATCH BY ABHINAV MANOHAR. 😱 pic.twitter.com/vL7I2wmoQQ
— Digital Hunt 247 (@digitalhunt247) March 23, 2025
देखें कैच का ये वीडियो
Rajasthan Royals ಮೊದಲ ವಿಕೆಟ್ ಪತನ.⚡
Super catch by ಕನ್ನಡಿಗ Abhinav Manohar! 👏
📺 ವೀಕ್ಷಿಸಿ | TATA IPL 2025 | #SRHvRR | LIVE NOW | ನಿಮ್ಮ JioHotstar & Star Sports 2 ಕನ್ನಡದಲ್ಲಿ.#IPLOnJioStar #IPL2025 #TATAIPL pic.twitter.com/G5DtSMNryi---Advertisement---— Star Sports Kannada (@StarSportsKan) March 23, 2025
मैच का हाल
सनराइजर्स हैदराबाद ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 286 रन बनाए. अभिषेक शर्मा (24) और ट्रेविस हेड (67) ने शानदार आगाज किया. दोनों ने पहले विकेट के लिए 45 रनों की साझेदारी की. अभिषेक के आउट होने के बाद विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन क्रीज पर आए. उन्होंने 47 गेंदों में नाबाद 106 रनों की विस्फोटक पारी खेली. इसके अलावा नीतीश कुमार रेड्डी (30) और विकेटकीपर हेनरिक क्लासेन ने 34 रन बनाए. अनिकेत वर्मा ने 7 रनों का योगदान दिया. एसआरएच की टीम ने राजस्थान के सामने जीत के लिए 287 रनों का टारगेट किया. राजस्थान रॉयल्स इस मैच को नहीं जीत सकी. पूरी टीम 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 242 रन ही बना सकी. हैदराबाद ने 44 रनों से इस मैच को अपने नाम कर लिया.
दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
एसआरएच- ट्रैविस हेड, अभिषेक शर्मा, ईशान किशन, नितीश कुमार रेड्डी, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अनिकेत वर्मा, अभिनव मनोहर, पैट कमिंस (कप्तान), सिमरजीत सिंह, हर्षल पटेल, मोहम्मद शमी.
आरआर- यशस्वी जयसवाल, शुभम दुबे, नितीश राणा, रियान पराग (कप्तान), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), शिम्रोन हेटमायर, जोफ्रा आर्चर, महेश थीक्षाना, तुषार देशपांडे, संदीप शर्मा, फजलहक फारूकी, संजू सैमसन.
ये भी पढ़ें:- IPL 2025: SRH के खिलाफ पानी-पानी हुए जोफ्रा आर्चर, 4 ओवर में ही डुबा दी टीम की नाव!