IPL 2025: सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स के बीच हुए मुकाबले में भारतीय फैंस की सांसे एक बार फिर से थम गईं. सनराइजर्स के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को मैच के दौरान चोट लगी है. कप्तान पैट कमिंस की गेंद पर कैच पकड़ने के दौरान शमी की उंगली में चोट लग गई. इसकी वजह से उन्हें मैदान भी छोड़ना पड़ा और वो अपने ओवर भी पूरे खत्म नहीं कर पाए. उन्होंने इस मैच में केवल 3 ओवर की गेंदबाजी ही की.
Injury scare for SRH! 💔
Mohammed Shami gets injured while fielding. 🏏
📸: JioHotstar/X#OneTurfNews #IPL2025 #SRHvsRR #MohammedShami #InjuryUpdate #Cricket pic.twitter.com/wAioxoa8ZU---Advertisement---— OneTurf News (@oneturf_news) March 23, 2025
शमी की इंजरी कितनी सीरियस?
राजस्थान रॉयल्स की पारी के दौरान 12वें ओवर में कप्तान पैट कमिंस गेंदबाजी कर रहे थे. तभी उनकी गेंद पर संजू सैमसन ने शॉट खेला और गेंद शमी की तरफ गई. गेंद को कैच करने की कोशिश में शमी के अंगूठे में चोट लग गई. इसके बाद उन्हें ट्रीटमेंट के लिए मैदान से बाहर भी जाना पड़ा. इसे देख हर एक भारतीय फैन के मन में चिंता बढ़ गई कि उनकी इंजरी कितनी सीरियस है. मैनेजमेंट की तरफ से उनकी इंजरी को लेकर फिलहाल कोई अपडेट सामने नहीं आया है. हालांकि उनकी इंजरी ज्यादा सीरियस नहीं लग रही है और वो अगले मैच में खेलते हुए दिख सकते हैं.
एंकल इंजरी से की वापसी
मोहम्मद शमी का इंजर्ड होना टीम इंडिया के लिए सबसे बड़ा खतरा होगा. हाल ही में वो एंकल इंजरी से वापस लौटे हैं. साल 2023 विश्व कप के दौरान उनको इंजरी हुई थी और उसके बाद से ही वो टीम इंडिया से बाहर थे. इंग्लैंड सीरीज में उन्होंने टीम इंडिया में वापसी की और चैंपियंस ट्रॉफी में टीम इंडिया की जीत का अहम हिस्सा रहे थे. इसके अलावा जसप्रीत बुमराह भी इंजर्ड हैं और क्रिकेटिंग एक्शन से दूर हैं.
That's what a happy dressing room looks like 🤌🧡#PlayWithFire | #SRHvRR | #TATAIPL2025 pic.twitter.com/PtjK8nA7US
— SunRisers Hyderabad (@SunRisers) March 23, 2025
हैदराबाद ने जीत से की शुरुआत
सनराइजर्स हैदराबाद ने टूर्नामेंट का शानदार आगाज किया है. राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मुकाबले में टीम ने 44 रनों से जीत हासिल की. इस मैच में ईशान किशन ने धमाकेदार अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए शतक जड़ा. उन्होंने 47 गेंदों में 106 रनों की आतिशी पारी खेली. 20 ओवरों में टीम ने 286 रन बनाए जो कि आईपीएल इतिहास का दूसरा सबसे बड़ा स्कोर है.
ये भी पढ़िए- IPL 2025: CSK का सबसे बड़ा मैच विनर, जिसने उड़ा रखे हैं विरोधियों के होश