---Advertisement---

 
क्रिकेट

VIDEO: ‘छक्का हो तो ऐसा’, Travis Head ने उड़ाए जोफ्रा आर्चर के होश, शानदार छक्के पर झूम उठे दर्शक

Travis Head 105 Meter Six: राजस्थान के खिलाफ ट्रेविस हेड ने क्रीज पर आते ही  गेंदबाजों पर हमला बोल दिया और तीन छक्के और 9 चौके जड़े. अपनी 67 रनों की विस्फोटक पारी में उन्होंने जोफ्रा आर्चर की गेंद पर 105 मीटर लंबा छक्का लगाकर स्टेडियम में बैठे फैंस को हैरान कर दिया.

Travis Head hit 105 Meter Six Against Jofra Archer
Travis Head hit 105 Meter Six Against Jofra Archer

Travis Head 105 Meter Six: ट्रेविस हेड से जिस बात की उम्मीद की जा रही थी उन्होंने पहले मैच में वो करके दिखाया. सनराइजर्स हैदराबाद के लिए क्रीज पर आते ही उन्होंने चौके-छक्कों की बारिश की और राजस्थान रॉयल्स के गेंदबाजों के होश उड़ा डाले. हेड ने 67 रन कूटे. उन्होंने मैदान के चारों तरफ चौके-छक्के लगाए. अपनी पारी में हेड ने एक ऐसा छक्का लगाया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. उन्होंने यह सिक्स तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर के खिलाफ लगाया, जिन्हें टी20 कॉर्मेट में सबसे बढ़िया तेज गेंदबाज माना जाता है.

दरअसल, आईपीएल 2025 के दूसरे मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स की टीमें आमने-सामने हैं. यह मुकाबला राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में चल रहा है. पहले बल्लेबाजी करते हुए सनराइजर्स हैदराबाद के ट्रेविस हेड ने 67 रनों की शानदार पारी खेली. हेड ने अपनी इस 67 रनों की विस्टपारी में 31 गेंदों का सामना किया और 216.13 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए.

5वें ओवर की दूसरी गेंद पर लगाया तूफानी छक्का

ट्रेविस हेड ने SRH की पारी के 5वें ओवर की दूसरी गेंद पर छक्का ठोका. यह ओवर तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर डाल रहे थे. हेड ने कुल 23 रन बटोरे, जिसमें 4 चौके और 1 छक्का शामिल था. हेड को दूसरी ओवर फुल लेंथ मिली, जिस पर उन्होंने मिड विकेट के ऊपर से कड़क छक्का लगाया. यह सिक्स देख फैंस झूमे और बॉलर आर्चर हताश-निराश दिखे.

दोनों टीमों की प्लेइंग-11

सनराइजर्स हैदराबाद- पैट कमिंस (कप्तान), ट्रेविस हेड, अभिषेक शर्मा, ईशान किशन, नीतीश रेड्डी, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अनिकेत वर्मा, अभिनव मनोहर, सिमरजीत सिंह, हर्षल पटेल और मोहम्मद शमी। इम्पैक्ट सब्सिट्यूट : सचिन बेबी, जयदेव उनादकट, जीशान अंसारी, एडम जम्पा और वियान मुल्डर.

राजस्थान रॉयल्स- रियान पराग (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, शुभम दुबे, नीतीश राणा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), शिमरोन हेटमायर, जोफ्रा आर्चर, महीश तीक्षणा, तुषार देशपांडे, संदीप शर्मा और फजलहक फारूकी। इम्पैक्ट सब्सिट्यूट: संजू सैमसन.

ये भी पढ़ें: SRH vs RR: रियान पराग ने बनाया बड़ा रिकॉर्ड, कोहली-रैना के क्लब में की एंट्री

HISTORY

Written By

Bhoopendra


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.