आईपीएल 2025 में अब तक 61 मुकाबले खेले जा चुके हैं और लीग स्टेज में केवल 9 मैच बाकी हैं. हालांकि, प्लेऑफ की रेस अब बेहद दिलचस्प मोड़ पर है. ऐसे में हर एक मुकाबला निर्णायक साबित हो सकता है. लेकिन इस सीजन में बार-बार बारिश ने मैचों में खलल डाला है, जिससे तीन मुकाबले बिना किसी नतीजे के समाप्त हो चुके हैं. इसी को देखते हुए बीसीसीआई ने टूर्नामेंट के बचे हुए मैचों को लेकर एक अहम कदम उठाया है.
🚨 News 🚨
Schedule for TATA IPL 2025 Playoffs announced.
Additionally, Match no. 65 between #RCB and #SRH shifted to Lucknow from Bengaluru.
🔽 Details | #TATAIPL---Advertisement---— IndianPremierLeague (@IPL) May 20, 2025
अब मैचों में मिलेगा अतिरिक्त इंतजार का समय
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने मौजूदा मौसम की अनिश्चितताओं को ध्यान में रखते हुए आईपीएल मैचों के अतिरिक्त इंतजार के समय को 60 मिनट से बढ़ाकर 120 मिनट कर दिया है. यानी अब बारिश या किसी अन्य कारण से मैच देरी से शुरू होने की स्थिति में दो घंटे तक इंतजार किया जा सकेगा.
बीसीसीआई ने क्या कहा?
बीसीसीआई ने इस फैसले की जानकारी सभी फ्रेंचाइजियों को दे दी है और इसे 20 मई से प्रभावी रूप से लागू कर दिया गया है. पहले यह सुविधा केवल प्लेऑफ मैचों के लिए होती थी, लेकिन अब सभी बचे हुए लीग मैचों में भी यह नियम लागू होगा. बीसीसीआई ने एक बयान में कहा, “जैसा कि प्लेऑफ मैचों में होता है, वैसे ही 20 मई से शुरू हो रहे लीग के शेष मैचों में भी अतिरिक्त एक घंटे का वेटिंग टाइम उपलब्ध रहेगा ताकि मौसम के चलते मैच रद्द होने की स्थिति से बचा जा सके.”
प्लेऑफ वेन्यू भी बदले
मौसम को ध्यान में रखते हुए बीसीसीआई ने प्लेऑफ मुकाबलों के लिए नए वेन्यू भी तय किए हैं. अब क्वालिफायर 1 और एलिमिनेटर – 29 और 30 मई, मुल्लांपुर (महाराजा यादविंद्र सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम) में खेला जाएगा. वहीं क्वालिफायर 2 – 1 जून को नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद में और फाइनल 3 जून को नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद में खेला जाएगा.
ये भी पढ़ें:- भारत से तनाव के बाद PCB को लगा एक और झटका, पाकिस्तान में अब 5 नहीं सिर्फ 3 टी20 मैच की सीरीज खेलेगी बांग्लादेश टीम