---Advertisement---

क्रिकेट

IPL 2025: प्लेऑफ की दहलीज पर टूर्नामेंट में तूफानी बदलाव, क्या अब रुक पाएगा बारिश का कहर?

IPL 2025 में बारिश के चलते कई मुकाबले प्रभावित हुए हैं, जिसे देखते हुए BCCI ने बचे हुए मैचों के लिए अतिरिक्त 2 घंटे का वेटिंग टाइम और नए वेन्यू का ऐलान किया है. अब प्लेऑफ और लीग मैचों में बदलाव के बाद रोमांच और बढ़ गया है.

IPL 2025

आईपीएल 2025 में अब तक 61 मुकाबले खेले जा चुके हैं और लीग स्टेज में केवल 9 मैच बाकी हैं. हालांकि, प्लेऑफ की रेस अब बेहद दिलचस्प मोड़ पर है. ऐसे में हर एक मुकाबला निर्णायक साबित हो सकता है. लेकिन इस सीजन में बार-बार बारिश ने मैचों में खलल डाला है, जिससे तीन मुकाबले बिना किसी नतीजे के समाप्त हो चुके हैं. इसी को देखते हुए बीसीसीआई ने टूर्नामेंट के बचे हुए मैचों को लेकर एक अहम कदम उठाया है.

अब मैचों में मिलेगा अतिरिक्त इंतजार का समय

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने मौजूदा मौसम की अनिश्चितताओं को ध्यान में रखते हुए आईपीएल मैचों के अतिरिक्त इंतजार के समय को 60 मिनट से बढ़ाकर 120 मिनट कर दिया है. यानी अब बारिश या किसी अन्य कारण से मैच देरी से शुरू होने की स्थिति में दो घंटे तक इंतजार किया जा सकेगा.

बीसीसीआई ने क्या कहा?

बीसीसीआई ने इस फैसले की जानकारी सभी फ्रेंचाइजियों को दे दी है और इसे 20 मई से प्रभावी रूप से लागू कर दिया गया है. पहले यह सुविधा केवल प्लेऑफ मैचों के लिए होती थी, लेकिन अब सभी बचे हुए लीग मैचों में भी यह नियम लागू होगा. बीसीसीआई ने एक बयान में कहा, “जैसा कि प्लेऑफ मैचों में होता है, वैसे ही 20 मई से शुरू हो रहे लीग के शेष मैचों में भी अतिरिक्त एक घंटे का वेटिंग टाइम उपलब्ध रहेगा ताकि मौसम के चलते मैच रद्द होने की स्थिति से बचा जा सके.”

---Advertisement---

प्लेऑफ वेन्यू भी बदले

मौसम को ध्यान में रखते हुए बीसीसीआई ने प्लेऑफ मुकाबलों के लिए नए वेन्यू भी तय किए हैं. अब क्वालिफायर 1 और एलिमिनेटर – 29 और 30 मई, मुल्लांपुर (महाराजा यादविंद्र सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम) में खेला जाएगा. वहीं क्वालिफायर 2 – 1 जून को नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद में और फाइनल 3 जून को नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद में खेला जाएगा.

ये भी पढ़ें:- भारत से तनाव के बाद PCB को लगा एक और झटका, पाकिस्तान में अब 5 नहीं सिर्फ 3 टी20 मैच की सीरीज खेलेगी बांग्लादेश टीम

HISTORY

Written By

Vikash Jha


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

Live News

---Advertisement---


N24 Shorts Logo

SHORTS

England Test Team
क्रिकेट

England vs Zimbabwe: लंबे समय बाद इंग्लैंड में टेस्ट खेलेगा जिम्बाब्वे, सैम कुक को डेब्यू का मौका

सैम कुक इंग्लैंड की ओर से जिम्बाब्वे के खिलाफ अपना टेस्ट डेब्यू करेंगे, जबकि बेन स्टोक्स इंजरी से वापसी करते हुए टीम की कप्तानी संभालेंगे.

View All Shorts