‘कोई DJ या चीयरलीडर्स नहीं…’ IPL 2025 के फिर से शुरू होने पर भारतीय दिग्गज की BCCI को खास सलाह
IPL 2025: 17 मई से आईपीएल 2025 दोबारा शुरू होगा और पहला मैच रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला जाएगा, जबकि फाइनल मुकाबला 3 जून को होगा. हालांकि, इस बार माहौल वैसा नहीं होगा जैसा पहले था.

IPL 2025: भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव को देखते हुए BCCI ने आईपीएल 2025 को एक हफ्ते के लिए स्थगित कर दिया था, लेकिन अब टूर्नामेंट फिर से शुरू होने जा रहा है. बीसीसीआई ने सोमवार को बाकी बचे हुए 17 मैचों के लिए नए शेड्यूल का ऐलान किया.
17 मई से आईपीएल 2025 दोबारा शुरू होगा और पहला मैच रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के बीच खेला जाएगा, जबकि फाइनल मुकाबला 3 जून को होगा. हालांकि, इस बार माहौल वैसा नहीं होगा जैसा पहले था. इसी बीच भारत के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर सुनील गावस्कर ने बीसीसीआई को खास सलाह दी है.
BCCI से गावस्कर की खास अपील
पूर्व भारतीय क्रिकेटर सुनील गावस्कर चाहते हैं कि BCCI पहलगाम और फिर भारत-पाकिस्तान के बीच सैन्य लड़ाई में मारे गए लोगों को श्रंद्धांजलि दे और अपनी नीतीयों में कुछ बदलाव करे. स्पोर्ट्स टुडे से बातचीत में गावस्कर ने कहा कि प्रभावित लोगों को सम्मान देने के लिए बचे हुए 17 मैचों में कोई संगीत नहीं बजाया जाना चाहिए और न ही कोई चीयरलीडर्स हों.
उन्होंने कहा, “ये टूर्नामेंट अब अपने अंतिम पड़ाव पर है. करीब 60 मुकाबले हो चुके हैं और अब सिर्फ 15-16 बचे हैं. मैं दिल से चाहता हूं कि इस दौर में आईपीएल से जुड़ी तमाम तमाशाबाजी बंद हो जाए. सिर्फ क्रिकेट खेला जाए. कोई डांसिंग गर्ल्स नहीं चाहिए, न बीच ओवरों में DJ की आवाज गूंजे. क्राउड जरूर हो, लेकिन शोर-शराबा नहीं.’
सीजन में बचे हैं 17 मैच
गौरतलब है कि आईपीएल 2025 में कुल 13 लीग मुकाबले और 4 प्लेऑफ मैच अभी बाकी हैं. पहला क्वालिफायर 29 मई, एलिमिनेटर 30 मई, जबकि दूसरा क्वालिफायर 1 जून को खेला जाएगा. आईपीएल फाइनल के लिए 3 जून की तारीख तय की गई है.
🚨 IPL 2025 UPDATED SCHEDULE. 🚨 pic.twitter.com/57pxNUwqu0
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) May 12, 2025
ये भी पढ़ें- शुभमन गिल को नया टेस्ट कप्तान बनाने के पक्ष में नहीं है दिग्गज, प्लेइंग 11 में जगह को लेकर भी उठाया सवाल