IPL 2025: कोलकाता नाइट राइडर्स ने हैदराबाद के खिलाफ अपनी लगातार पांचवीं जीत दर्ज की. केकेआर सीएसके और मुंबई के बाद आईपीएल इतिहास की सबसे सफल टीम है. टीम की सफलता में ऑलराउंडर सुनील नरेन का बहुत बड़ा हाथ है. इस बात को उन्होंने एक बार फिर से साबित किया है. हैदराबाद के खिलाफ मैच में एक विकेट लेते ही उन्होंने केकेआर के लिए अपने 200 विकेट पूरे कर लिए. आईपीएल इतिहास में किसी भी फ्रेंचाइजी के लिए किसी भी गेंदबाज ने अभी तक ये कारनामा नहीं किया था और सुनील नरेन ऐसा करने वाले पहले गेंदबाज बने.
ईडन गार्डन्स में सुनील नरेन ने किया कमाल
साल 2012 में सुनील नरेन ने अपने आईपीएल करियर की शुरुआत केकेआर के साथ की थी. इसके बाद से ही वो फ्रेंचाइजी से कभी अलग नहीं हुए. अब तक वो 180 मुकाबले खेल चुके हैं. आईपीएल में उन्होंने केकेआर के लिए 182 विकेट हासिल किए हैं तो वहीं चैंपियंस लीग में उन्होंने फ्रेंचाइजी के लिए 18 विकेट झटके हैं. इसी के साथ वे आईपीएल की किसी फ्रेंचाइजी के लिए 200 विकेट पूरे करने वाले पहले गेंदबाज बन गए.
SUNIL NARINE COMPLETED 200 WICKETS FOR KKR…!!!
— Johns. (@CricCrazyJohns) April 3, 2025
– One of the Greatest ever. 🐐 pic.twitter.com/jJOfbU7P19
गेंद के साथ बल्ले से भी करते हैं धमाका
बीते कुछ सालों में सुनील नरेन केकेआर के लिए सिर्फ एक गेंदबाज नहीं रहे हैं. केकेआर की तरफ से अब वो सलामी बल्लेबाजी भी करते हैं. उनके बल्ले से एक शतक और 7 अर्धशतक आ चुके हैं. पिछले सीजन में उनकी बल्लेबाजी की बात करें तो उन्होंने टीम को कई बार ताबड़तोड़ शुरुआत दिलाई. 14 पारियों में उन्होंने 34.85 की औसत के साथ 488 रन बनाए थे. जिसमें एक शतक और 3 अर्धशतक जड़े थे.
Sunil Narine has never conceded 50+ runs in his 14-year IPL career.
— Dinda Academy (@academy_dinda) April 3, 2025
The G.O.A.T of T20 spin!
But will he finally get a Dinda Academy membership today? 🤔🔥#KKRvSRH pic.twitter.com/kvnFtwcYnc
इस सीजन के लिए केकेआर मैनेजमेंट ने उन्हें 12 करोड़ रुपये में रिटेन किया है. अभी तक वो सीजन में कोई खास प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं लेकिन लंबे टूर्नामेंट में वो कभी भी वापसी कर सकते हैं.