IPL 2025, Sunil Narine: आईपीएल 2025 में कोलकाता नाइट राइडर्स के स्टार स्पिनर सुनील नरेन ने एक बार फिर अपने जबरदस्त प्रदर्शन से सबको चौंका दिया है. मंगलवार (15 अप्रैल) को पंजाब किंग्स के खिलाफ खेले गए मुकाबले में नरेन ने सिर्फ 14 रन देकर 2 अहम विकेट चटकाए. इसके साथ ही उन्होंने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया.
आईपीएल में सुनील नरेन पंजाब किंग्स के खिलाफ सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं. इस मैच में अपने दूसरे विकेट के साथ ही उन्होंने उमेश यादव का बड़ा रिकॉर्ड तोड़ दिया. अब नरेन के नाम पंजाब किंग्स के खिलाफ 36 विकेट दर्ज हैं, जबकि उमेश यादव 35 विकेट के साथ दूसरे स्थान पर खिसक गए हैं. इस खास लिस्ट में तीसरे नंबर पर ड्वेन ब्रावो हैं जिनके नाम 33 विकेट हैं और चौथे नंबर पर मोहित शर्मा हैं, जिन्होंने अब तक पंजाब के खिलाफ 33 विकेट लिए हैं.
Most wickets against a team in the IPL:—
— Ricky (@natkhatbalak7) April 15, 2025
36 – Sunil Narine vs PBKS
35 – Umesh Yadav vs PBKS
33 – Dwayne Bravo vs MI
33 – Mohit Sharma vs MI
33 – Yuzvendra Chahal vs KKR
32 – Yuzvendra Chahal vs PBKS
32 – Bhuvneshwar Kumar vs KKR#Jin_Echo #SB19 #UNIS
पंजाब की टीम पहले बल्लेबाज़ी करते हुए सिर्फ 111 रन पर सिमट गई. सुनील नरेन के साथ-साथ हर्षित राणा और वरुण चक्रवर्ती ने भी शानदार गेंदबाज़ी की. हर्षित ने 3 विकेट झटके, वहीं वरुण ने 21 रन देकर 2 बल्लेबाज़ों को आउट किया. नरेन ने इस मैच में सूर्यांश शेडगे और मार्को यानसन को आउट कर पंजाब की कमर तोड़ दी. घूमती गेंदों से बल्लेबाजों को परेशान करने वाले नरेन ने एक बार फिर दिखा दिया कि क्यों उन्हें आईपीएल का सबसे खतरनाक स्पिनर माना जाता है.
आईपीएल में किसी भी एक टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज
- सुनील नरेन- 36 विकेट बनाम पंजाब किंग्स
- उमेश यादव- 35 विकेट बनाम पंजाब किंग्स
- ड्वेन ब्रावो- 33 विकेट बनाम मुंबई इंडियंस
- मोहित शर्मा- 33 विकेट बनाम मुंबई इंडियंस
- युजवेंद्र चहल- 32 विकेट बनाम पंजाब किंग्स
आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले 5 गेंदबाज
- युजवेंद्र चहल- 166 मैचों में 211 विकेट
- पियुष चावला- 192 मैचों में 192 विकेट
- सुनील नरेन- 183 मैचों में 187 विकेट
- भुवनेश्वर कुमार- 181 मैचों में 187 विकेट
- आर अश्विन- 218 मैचों में 185 विकेट
ये भी पढ़ें:- MCA ने रोहित शर्मा को दिया बड़ा तोहफा, वानखेड़े स्टेडियम में हिटमैन के नाम पर होगा स्टैंड