IPL 2025, KKR vs SRH: कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेले गए आईपीएल 2025 के 15वें मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को 80 रनों से हरा दिया. यह SRH की रनों के लिहाज से सबसे बड़ी हार रही. KKR ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 200/6 का स्कोर बनाया था, जिसके जवाब में हैदराबाद की टीम 16.4 ओवर में सिर्फ 120 रन पर ढेर हो गई.
201 रनों का टारगेट चेज करने उतरी SRH की हालत शुरू से ही खराब रही. अपनी ताबड़तोड़ बैटिंग के लिए जाने जाने वाली हैदराबाद की टीम ने महज 9 रन पर 3 विकेट गंवा दिए थे. ट्रैविस हेड, अभिषेक शर्मा और ईशान किशन सस्ते में आउट हो गए. इस सीजन लगातार तीसरे मैच में SRH का टॉप ऑर्डर फ्लॉप रहा है.
फिर फ्लॉप हुए SRH के धुरंधर
एक साल पहले तक SRH का टॉप ऑर्डर उनकी सबसे बड़ी ताकत थी, लेकिन अब वही टीम की सबसे बड़ी परेशानी बन चुका है. IPL 2024 में शुरुआत में जहां हैदराबाद के बल्लेबाज ताबड़तोड़ रन बना रहे थे, वहीं अब लगातार तीन मैचों से उनका टॉप ऑर्डर बुरी तरह से फ्लॉप साबित हुआ. केकेआर के खिलाफ 201 रन चेज करने उतरी SRH की शुरुआत बेहद खराब रही और सिर्फ 3 ओवर में स्कोर 9/3 हो गया.
ट्रैविस हेड, अभिषेक शर्मा और ईशान किशन जल्दी पवेलियन लौट गए. ऐसा पहली बार नहीं हुआ, LSG के खिलाफ भी टॉप ऑर्डर ढह गया था. पहले दो ओवर में ही टीम का स्कोर 15/2 था. दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ भी SRH के टॉप ऑर्डर ने सिर्फ 4.1 ओवर में 37/4 का स्कोर बनाया था.
Travis Head's last three innings vs KKR: 0, 0, 4😮#KKRvSRH #IPL2025 pic.twitter.com/vNDxHRI2D9
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) April 3, 2025
SRH TOP ORDER FLOP IN IPL 💔
— Vikas Yadav (@VikasYadav69014) April 3, 2025
– SRH top Order is Flop in IPL 2025. Travis Head play some Good Innings
and Ishan Kishan after First Match Hundred not perform well. Abhishek Sharma poor form is Continue. #KKRvsSRH pic.twitter.com/govQuFomG9
SRH के 39.25 करोड़ रुपये बर्बाद!
गौरतलब है कि आईपीएल 2025 सीजन के लिए सनराइजर्स हैदराबाद ने अभिषेक शर्मा और ट्रैविस हेड को 14-14 करोड़ में रिटेन किया गया, जबकि ईशान किशन को फ्रेंचाइजी ने 11.25 करोड़ में खरीदा था. हालांकि, ट्रैविस हेड ने पहले मैच में 67 रनों की धमाकेदारी पारी खेली थी, लेकिन अब लगातार फ्लॉप हो रहे हैं. अभिषेक शर्मा का फॉर्म भी खराब है और 4 मैचों में सिर्फ 33 रन बनाए. ईशान किशन ने पहला मैच धमाकेदार शतक जड़ा था, लेकिन उसके बाद के तीन मैचों में सिर्फ 4 रन बना पाए.
Vaibhav Arora Gets Travis Head Again.
— Indian Cricket Fc (@Jonathan_fcc) April 3, 2025
Previously, He Dismissed Head In The Final Of Ipl 2024.
Getting the wicket of Travis Head is too easy for Vaibhav Arora.#KKRvsSRH pic.twitter.com/AgCPLhsual
🚨 Indian Premier League 2025, KKR vs SRH 🚨
— Sporcaster (@Sporcaster) April 3, 2025
Vaibhav Arora takes the wicket of Ishan Kishan
Brilliant Catch by Ajinkya Rahane#KKRvSRH #KKRvsSRH #SRHvsKKR #SRHvKKR #IPL2025 #TATAIPL2025 #TATAIPL #Kolkata #IshanKishan #VaibhavArora #AjinkyaRahane pic.twitter.com/MBVYPb9v4R
ये भी पढ़ें- IPL 2025: SRH को हराकर KKR ने बदल दिया पॉइंट्स टेबल का खेल, जानिए टॉप 4 में कौन-कौन सी टीम?