---Advertisement---

क्रिकेट

IPL 2025: आईपीएल की बेताज बादशाह बनी SRH, 4 बार कर दिखाया ये बड़ा कमाल! 

IPL 2025: राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम हैदराबाद में पैट कमिंस की टीम ने बल्ले के साथ तहलका मचा दिया. इसी के साथ सनराइजर्स हैदराबाद की टीम आईपीएल की बेताज बादशाह भी बन गई है. कमिंस की टीम ने आईपीएल में चौथी बार 265 रनों का आंकड़ा पार किया है.

Sunrisers Hyderabad
Sunrisers Hyderabad

IPL 2025: सीजन 18 के दूसरे मुकाबले में ही बल्लेबाजों का अलग रंग देखने को मिला. सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने अपने पहले मुकाबले में ही बड़ा रिकॉर्ड बना दिया. राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम हैदराबाद में पैट कमिंस की टीम ने बल्ले के साथ तहलका मचा दिया. इसी के साथ सनराइजर्स हैदराबाद की टीम आईपीएल की बेताज बादशाह भी बन गई है. कमिंस की टीम ने आईपीएल में चौथी बार 265 रनों का आंकड़ा पार किया है. 

आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद ने रचा इतिहास 

राजस्थान रॉयल्स के कार्यवाहक कप्तान रियान पराग ने टॉस जीतकर सनराइजर्स हैदराबाद को पहले बल्लेबाजी के लिए बुलाया. जिसके बाद अभिषेक शर्मा ने 11 गेंदों में ही 24 रन बना डाले. दूसरे सलामी बल्लेबाज ट्रेविस हेड ने 31 गेंदों में ही 67 रन ठोक दिए. इन दोनों खिलाड़ियों के बाद नंबर 3 के बल्लेबाज ईशान किशन ने जिम्मेदारी अपने हाथ में ली और मात्र 47 गेंदों में 225.53 की स्ट्राइक रेट से नाबाद 106 रन बना डाले. 

किशन की इस पारी में 11 चौके और 6 छक्के भी शामिल थे. नीतीश कुमार रेड्डी ने 30 रन तो वहीं हेनरिक क्लासेन ने भी 34 रन बनाए. जिसकी मदद से ही हैदराबाद की टीम ने 20 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 286 रन बनाए. हैदराबाद की टीम ने आईपीएल में दूसरी बार 285 रनों का आंकड़ा पार किया है. इस मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स के जोफ्रा आर्चर ने सिर्फ 4 ओवर में ही 76 रन लुटा दिए.

---Advertisement---

टी20 क्रिकेट में सबसे ज़्यादा 250+ स्कोर

4 – SRH*

3 – सरे

3 – भारत 

ये भी पढ़ें: SRH vs RR: पहले छिना सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट, फिर MI ने निकाला, अब ईशान किशन ने शतक ठोक दिया करारा जवाब

आईपीएल में सबसे ज्यादा टीम स्कोर

287/3 – SRH बनाम RCB, बेंगलुरु, 2024

286/6 – SRH बनाम RR, हैदराबाद, आज*

277/3 – SRH बनाम MI, हैदराबाद, 2024

272/7 – KKR बनाम DC, विशाखापत्तनम, 2024

266/7 – SRH बनाम DC, दिल्ली, 2024

263/5 – RCB बनाम PWI, बेंगलुरु, 2013

ये भी पढ़ें: IPL 2025: SRH के खिलाफ पानी-पानी हुए जोफ्रा आर्चर, 4 ओवर में ही डुबा दी टीम की नाव!

HISTORY

Written By

Aditya Tiwari


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

Live News

---Advertisement---


N24 Shorts Logo

SHORTS

Rohit Sharma
क्रिकेट

IPL 2025: रोहित शर्मा की चोट फिर बनी टेंशन, DC के खिलाफ मैच से हो सकते हैं बाहर!

रोहित शर्मा घुटने में चोट के कारण पहले ही आईपीएल 2025 में मुंबई इंडियंस का एक मैच मिस कर चुके हैं. रोहित चोट के चलते 4 अप्रैल को लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ नहीं खेल पाए थे.

View All Shorts