IPL 2025: सीजन 18 के दूसरे मुकाबले में ही बल्लेबाजों का अलग रंग देखने को मिला. सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने अपने पहले मुकाबले में ही बड़ा रिकॉर्ड बना दिया. राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम हैदराबाद में पैट कमिंस की टीम ने बल्ले के साथ तहलका मचा दिया. इसी के साथ सनराइजर्स हैदराबाद की टीम आईपीएल की बेताज बादशाह भी बन गई है. कमिंस की टीम ने आईपीएल में चौथी बार 265 रनों का आंकड़ा पार किया है.
Innings Break!@SunRisers register the second-highest total in #TATAIPL history putting up 286/6 on the board 😮🔥
Can #RR chase it down? 🤔#SRHvRR pic.twitter.com/WY8kN1EDEk---Advertisement---— IndianPremierLeague (@IPL) March 23, 2025
आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद ने रचा इतिहास
राजस्थान रॉयल्स के कार्यवाहक कप्तान रियान पराग ने टॉस जीतकर सनराइजर्स हैदराबाद को पहले बल्लेबाजी के लिए बुलाया. जिसके बाद अभिषेक शर्मा ने 11 गेंदों में ही 24 रन बना डाले. दूसरे सलामी बल्लेबाज ट्रेविस हेड ने 31 गेंदों में ही 67 रन ठोक दिए. इन दोनों खिलाड़ियों के बाद नंबर 3 के बल्लेबाज ईशान किशन ने जिम्मेदारी अपने हाथ में ली और मात्र 47 गेंदों में 225.53 की स्ट्राइक रेट से नाबाद 106 रन बना डाले.
किशन की इस पारी में 11 चौके और 6 छक्के भी शामिल थे. नीतीश कुमार रेड्डी ने 30 रन तो वहीं हेनरिक क्लासेन ने भी 34 रन बनाए. जिसकी मदद से ही हैदराबाद की टीम ने 20 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 286 रन बनाए. हैदराबाद की टीम ने आईपीएल में दूसरी बार 285 रनों का आंकड़ा पार किया है. इस मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स के जोफ्रा आर्चर ने सिर्फ 4 ओवर में ही 76 रन लुटा दिए.
𝙄.𝘾.𝙔.𝙈.𝙄 🔥
— IndianPremierLeague (@IPL) March 23, 2025
Ishan Kishan dealt in sixes on his way to a magnificent maiden #TATAIPL 💯 😮 👊
Updates ▶ https://t.co/ltVZAvHPP8#SRHvRR | @SunRisers | @ishankishan51 pic.twitter.com/9PjtQK231J
टी20 क्रिकेट में सबसे ज़्यादा 250+ स्कोर
4 – SRH*
3 – सरे
3 – भारत
ये भी पढ़ें: SRH vs RR: पहले छिना सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट, फिर MI ने निकाला, अब ईशान किशन ने शतक ठोक दिया करारा जवाब
आईपीएल में सबसे ज्यादा टीम स्कोर
287/3 – SRH बनाम RCB, बेंगलुरु, 2024
286/6 – SRH बनाम RR, हैदराबाद, आज*
277/3 – SRH बनाम MI, हैदराबाद, 2024
272/7 – KKR बनाम DC, विशाखापत्तनम, 2024
266/7 – SRH बनाम DC, दिल्ली, 2024
263/5 – RCB बनाम PWI, बेंगलुरु, 2013
ये भी पढ़ें: IPL 2025: SRH के खिलाफ पानी-पानी हुए जोफ्रा आर्चर, 4 ओवर में ही डुबा दी टीम की नाव!