IPL 2025: सनराइजर्स हैदराबाद की टीम साल 2025 आईपीएल की सबसे सफल टीमों में से एक थी. टीम ने फाइनल तक का सफर तय किया था. इस सीजन में टीम की हालत सही नजर नहीं आ रही है. अभी तक खेले 5 मुकाबलों में टीम ने केवल एक मैच में ही जीत हासिल की है. पिछले 4 मुकाबले टीम लगातार हार चुकी है और प्वाइंट्स टेबल में टीम सबसे नीचे है. पैट कमिंस की कप्तानी में जो टीम 300 पार का सपना हकीकत करने के प्लान से सीजन में उतरी थी अब वो 200 रनों के लिए भी तरसते हुए नजर आ रहे हैं. टीम की बल्लेबाजी पूरी तरह से फ्लॉप नजर आ रही है जिसके चलते मैच के दौरान काव्या मारन का चेहरा निराश ही रह रहा है.
Last year's finalists SRH are now at the bottom of the table 😮#IPL2025 #SRHvGT pic.twitter.com/VNUaFVbI4s
---Advertisement---— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) April 6, 2025
टॉप ऑर्डर बुरी तरह से फेल
सनराइजर्स हैदराबाद का टॉप ऑर्डर इस सीजन में बुरी तरह से फ्लॉप नजर आ रहा है. अभिषेक शर्मा का बल्ला इस सीजन में पूरी तरह से खामोश रहा है. उन्होंने 5 मैचों में केवल 51 रन बनाए हैं. उनके जोड़ीदार ट्रेविस हेड भी इस सीजन कुछ खास कमाल नहीं कर पाए हैं. उन्होंने 5 मैचों में 148 रन बनाए हैं. ईशान किशन ने पहले मैच में शतक जड़ शानदार एंट्री की लेकिन इसके बाद से उनका बल्ला रंग में नहीं दिख रहा है.
4 CONSECUTIVE LOSSES FOR SUNRISERS HYDERABAD IN THIS IPL 2025. 🤯 pic.twitter.com/JxAWHofUpC
---Advertisement---— Tanuj (@ImTanujSingh) April 6, 2025
इन तीनों ही खिलाड़ियों को टीम ने काफी महंगे दाम में टीम में शामिल किया है. अभिषेक शर्मा और ट्रेविस हेड को टीम ने रिटेन किया था. इसके असावा ईशान किशन को टीम ने मेगा ऑक्शन में 11.25 करोड़ रुपये में खरीदा था.
टीम की गेंदबाजी असरदार नहीं
सनराइजर्स की गेंदबाजी इस सीजन में असरदार नजर नहीं आ रही है. गेंदबाज पावरप्ले में सबसे ज्यादा रन खर्च कर रहे हैं और विकेट निकाल पाने में कामयाब नहीं हो पा रहे हैं. इसके अलावा मिडिल ऑर्डर में टीम के स्पिन गेंदबाज विकेट ले पाने में नाकाम दिख रहे हैं. गुजरात के खिलाफ आखिरी मुकाबले में भी टीम को कोई मुख्य स्पिन गेंदबाज विकेट हासिल नहीं कर पाया.
THE POINTS TABLE OF IPL 2025:
— Tanuj (@ImTanujSingh) April 6, 2025
– Gujarat Titans led by Shubman Gill at No.2..!!! pic.twitter.com/Kq1j0QB0HI
ऐसे में अब 5 मैचों के बाद टीम सबसे आखिरी पायदान पर है. कप्तान पैट कमिंस को जल्द ही एक अच्छा टीम कॉम्बिनेशन ढूंढना होगा जो कि टीम को जीत दिला सके.
ये भी पढ़िए- IPL 2025 SRH vs GT: हार के बाद पिच को लेकर बोले पैट कमिंस, ‘हैदराबाद की विकेट थोड़ी…’